झारखंड में कभी भी शुरू हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया Ranchi News

Teacher Eligibility Exam. झारखंड एकेडमिक काउंसिल शीघ्र विज्ञापन जारी करेगा। टेट नियमावली लागू होने के बाद जैक ने सूचना जारी की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 09:53 PM (IST)
झारखंड में कभी भी शुरू हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया Ranchi News
झारखंड में कभी भी शुरू हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। पूर्व की तरह यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ही आयोजित की जाएगी। जैक ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसी के साथ, इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को लगातार वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

जैक शीघ्र ही इस परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी करेगा। राज्य सरकार ने टेट आयोजित करने को लेकर इसी चार अक्टूबर को नियमावली अधिसूचित कर दी है। पहली बार इस परीक्षा के लिए अलग से नियमावली गठित की गई है। पहले परीक्षा से संबंधित प्रावधान प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में ही शामिल थे।

बता दें कि राज्य में कई वर्ष के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष होनी थी, लेकिन 19 वर्ष में महज तीन परीक्षा हो सकी है। बड़ी संख्या में प्रशिक्षित अभ्यर्थी इस परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में हैं।

टेट नियमावली का हो रहा विरोध

शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली का विरोध हो रहा है। यह विरोध इसमें मैट्रिक में अंग्रेजी में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होने की शर्त तथा स्नातक में विषयों के अनिवार्य किए जाने को लेकर है। विरोध करनेवालों का कहना है कि इस नियमावली के प्रावधानों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।

chat bot
आपका साथी