जंक्शन प्वाइंट का प्रोपोजल तैयार कर दिखाएं ट्रायल

रांची स्मार्ट सिटी हिनू से राजभवन तक विभिन्न चौक-चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट तैयार कर रहा है। इसका प्रपोजल मांगा गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 03:45 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 03:38 PM (IST)
जंक्शन प्वाइंट का प्रोपोजल तैयार कर दिखाएं ट्रायल
जंक्शन प्वाइंट का प्रोपोजल तैयार कर दिखाएं ट्रायल

रांची, जासं। रांची स्मार्ट सिटी हिनू से राजभवन तक विभिन्न चौक-चौराहों पर जंक्शन प्वाइंट का निर्माण करेगा। जंक्शन इंप्रूवमेंट को लेकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की है। गुरुवार को जंक्शन इंप्रूवमेंट मामले में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पहली बैठक संपन्न हुई। नगर आयुक्त ने व‌र्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट और रॉडिक कंसल्टेंट कंपनी को निर्देश देते हुए कहा कि जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत निर्धारित जंक्शन प्वाइंट्स का प्रोपोजल तैयार कर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा निर्धारित मार्ग पर जंक्शन इंप्रूवमेंट का ट्रायल कर दिखाएं। जवाब में व‌र्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट व रॉडिक कंसल्टेंट कंपनी की ओर से लॉजिस्टिक सपोर्ट का प्रस्ताव रखा गया। नगर आयुक्त को बताया गया कि जंक्शन इंप्रूवमेंट कार्य के लिए कुछ सामानों की खरीदारी करने की आवश्कता है। यदि रांची नगर निगम की ओर से सामानों की खरीदारी कर संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो जंक्शन इंप्रूवमेंट कार्य में सहुलियत होगी। हालांकि नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराए गए फंड से सामानों की खरीदारी पूर्व में की जा चुकी है। लिहाजा स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से ही लॉजिस्टिक सपोर्ट से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। कंस्लटेंट कंपनी की ओर से बताया गया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीईओ शशि रंजन, ट्रैफिक एसपी एपी डुंगडुंग, जुडको के अधिकारी समेत व‌र्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट व रॉडिक कंसल्टेंट के अधिकारी उपस्थित थे। ------- जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए नौ कॉरीडोर का प्लान तैयार व‌र्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट व रॉडिक की ओर से पूर्व में रांची नगर निगम में जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए प्रेजेंटेशन दिया गया था। जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए कुल नौ कॉरीडोर का प्लान तैयार किया गया है। सभी कॉरीडोर शहर के चार निर्माणाधीन स्मार्ट सड़कों से जुड़े हुए हैं। प्रथम चरण में सी-2 के तहत हिनू चौक से राजभवन तक के चौक-चौराहों को विकसित करने की योजना तैयार की गई है। पूर्व में प्रजेंटेशन के माध्यम से न्यू मार्केट से किशोरी यादव चौक तक व किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की प्लानिंग पर प्रेजेंटेशन दिया गया था। प्लानिंग के तहत किशोरी यादव चौक के समीप सड़क पर होने वाली ऑटो पार्किग को हटाने व किशोरी यादव चौक से न्यू मार्केट चौक तक वन-वे ट्रैफिक की योजना तैयारी की गई थी। इसके अलावा जाकिर हुसैन पार्क की वर्तमान संरचना को छोटा करने का प्रस्ताव दिया गया था। ------- जंक्शन इंप्रूवमेंट से जाम की समस्या का होगा समाधान जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत चौक-चौराहों की मूल संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत जाम की स्थिति को खत्म करने की प्लानिंग की जाएगी। इस कार्य के तहत बाएं लेन को प्री किया जाएगा। जबकि साईकिल, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित की जाएगी। बाएं लेन को फ्री करने के बाद ट्रैफिक सिग्नल के वर्तमान टाइमर को भी घटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी