सोनाहातू में दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारियां अंतिम चरण में

सोनाहातू एवं आसपास के क्षेत्रों दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारी अंतिम चरण पर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:56 PM (IST)
सोनाहातू में दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारियां अंतिम चरण में
सोनाहातू में दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारियां अंतिम चरण में

सोनाहातू : सोनाहातू एवं आसपास के क्षेत्रों दुर्गापूजा व दशहरा की तैयारी अंतिम चरण पर है। मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। क्योंकि, कलश स्थापना शनिवार को ही हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को बेलवरण पूजा के साथ ही क्षेत्र में दुर्गापूजा आरंभ हो जाएगी और लगातार पाच दिनों तक चलेगी। इधर, क्षेत्र की दुर्गापूजा समिति के लोग पूजा सामग्री जुटाने में व्यस्त देखे जा रहे हैं। कहीं-कहीं प्रतिमाओं का रंगरोगन पूरा हो चुका है। क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में ढोल-ढाक व शहनाई की आवाजें सुबह-शाम गूंजने लगी है। इधर, प्रखंड के लादुपडीह, बाकू, हारिण, भकुआडीह, सोनाहातू, दानाडीह, जामुदाग, पंडाडीह, बारेंदा, कोटाब आदि गावों में प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी