एनएच-33के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से वसूली की तैयारी

रांची -टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग -33 के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से वसूली की तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:00 AM (IST)
एनएच-33के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से वसूली की तैयारी
एनएच-33के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से वसूली की तैयारी

संवाद सूत्र, बुंडू : रांची -टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग -33 के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स की वसूली करेगा। जबकि राजमार्ग के रायडीह, तमाड़, भुईंयाडीह आदि जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है। कई जगहों के ग्रामीण रैयतों को राजमार्ग के फोरलेन निर्माण के लिए अर्जित जमीन का भू-अर्जन विभाग से मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। लोग मुआवजा राशि के लिए विभाग की दौड़ लगा रहे हैं। इधर टोल वसूली शुरू होने से रांची-टाटा राजमार्ग में सफर करना महंगा हो जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल वसूली का जिम्मा राजस्थान की कंपनी को सौंपा है। बुंडू टोल प्लाजा में चौका से रामपुर तक 74 किलोमीटर दूरी के लिए टोल टैक्स वसूलेगी। चार पहिया वाहन के एक तरफ प्रवेश के लिए 100 रुपये एवं उसी दिन वापसी के लिए 150 रुपये एवं 50 बार के लिए पास 3350 रुपये वसूली जाएगी। इसी तरह अन्य वाहनों के टोल वसूली निर्धारित की गई है। जो इस प्रकार है। एलएमवी के लिए सिगल यात्रा 150 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 245 रुपये 50 बार के लिए पास 5410 रुपये बस, ट्रक के लिए सिगल यात्रा 340 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 510 रुपये 50 बार के लिए पास 11335 रुपये 3 एक्सेल वाहन के लिए सिगल यात्रा पर 370 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 555 रुपये 50 बार के लिए पास 12365 रुपये 4.6 एक्सेल वाहन के सिगल यात्रा पर 535 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 800 रुपये 50 बार का पास 17750रुपये और 7 एक्सेल से ज्यादा वाहन के सिगल यात्रा पर 650 रुपये एवं उसी दिन वापसी पर 975 रुपये, 50 बार के लिए पास पर 21635 रुपये चुकाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी