रांची के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए अपने इलाके का हाल

Jharkhand News रांची के कोकर पावर सबस्टेशन के तहत आने वाले रानीबागान फीडर में अंडरग्राउंड केबल का काम कराया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को सुबह 1130 बजे से दोपहर बाद 130 बजे तक रानीबागान की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST)
रांची के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए अपने इलाके का हाल
रांची के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, जानिए अपने इलाके का हाल। जागरण

रांची, जासं । कोकर पावर सबस्टेशन के तहत आने वाले रानीबागान फीडर में अंडरग्राउंड केबल का काम कराया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर बाद 1:30 बजे तक रानीबागान की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए रानीबागान, न्यू नगर डेलाटोली, बांध गाड़ी, दीपाटोली और आसपास के इलाके में सुबह 11:30 बजे से दोपहर बाद 1:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

यह जानकारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता ने दी है। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही बिजली की आवाजाही तेज हो गई है। मंगलवार की रात कोकर, मोरहाबादी, पुनदाग, हरमू आदि इलाके में रात लगभग एक  घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से लोगों की नींद खराब हुई। लोगों ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। तब जाकर इंजीनियरों ने फाल्ट का पता लगाकर इसे ठीक कराया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी