पूजा पंडालों के खुले पट, घर से कम निकले श्रद्धालु

इस बार भक्ति पर जीने की आस भारी पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:11 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:11 AM (IST)
पूजा पंडालों के खुले पट, घर से कम निकले श्रद्धालु
पूजा पंडालों के खुले पट, घर से कम निकले श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, रांची : इस बार भक्ति पर जीने की आस भारी पड़ी है। अब तक जहां पंचमी- षष्ठी से ही मां के भक्त मूर्ति दर्शन के लिए उमड़ पड़ते थे, इस बार कोरोना ने उनके पांव रोक दिए हैं। भक्त घरों में ही मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं। संक्रमण के खतरे की वजह से घर से नहीं निकल रहे हैं। कोरोना काल में शहर की दुर्गापूजा समितियां सावधानी बरत रही हैं। पहले जहां लोग बहुत नजदीक से मां दुर्गा के दर्शन कर पाते थे। वहीं इस बार उन्हें करीब बीस से पचास फीट की दूरी से दर्शन करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए पूजा पंडालों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। समिति के लोग शारीरिक दूरी के पालन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। महाअष्टमी की पूजा को लेकर तैयारी चल रही है। काली मंदिर पूजा समिति, रातू रोड

कोरोना संकट की वजह से इस बार सीमित संसाधनों में पूजा का आयोजन किया गया है। प्रकाश कुमार व सुमित वर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से पूजा के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। बिना मास्क के किसी का प्रवेश नहीं होगा। निर्धारित दूरी से लोग मां दुर्गा के दर्शन कर पाएंगे। पंडाल के अंदर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। मां भवानी पूजा क्लब, पिस्का मोड़

अगर आप मां भवानी पूजा क्लब पहुंचते हैं तो आपको करीब बीस फीट की दूरी से ही मां दुर्गा का दर्शन करना पड़ेगा। सिर्फ समिति के लोग ही बैरिकेटिग के अंदर जा सकते हैं। यहां पर पूजा का समान लेकर पहुंचने वाली महिलाओं को बैरिकेटिग के पास रोक दिया जा रहा है और सामान सैनिटाइज करने के बाद ही पूजा के लिए पंडाल में भेजा जा रहा है। भोग, प्रसाद व किसी को तिलक नहीं लगाया जा रहा। शिवसेना क्लब, लकड़ी टाल, लक्ष्मीनगर, रातू रोड

पंडाल को फागिग मशीन से सैनिटाइज किया गया है। अगर आप यहां पहुंचते हैं, तो आपको करीब पचास फीट की दूरी से ही दर्शन करने की अनुमित मिलेगी। कोई भक्त बिना मास्क के पहुंच रहा है तो समिति की ओर से उसे मास्क भी दिया जा रहा है। यहां पर कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर बैनर भी लगाया गया है। महाअष्टमी पूजा के लिए साज-सज्जा भी की जा रही है। समिति के संरक्षक उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष रमाकांत ओझा, उपाध्यक्ष कंचन कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सुवेश पांडेय सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी