विसर्जन के दिन जगमग करेंगे तालाब, लगाए जाएंगे रेड रिबन

विसर्जन के लिए रांची नगर निगम तालाबों के पास कर रहा है बैरीकेडिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 12:00 AM (IST)
विसर्जन के दिन जगमग करेंगे तालाब, लगाए जाएंगे रेड रिबन
विसर्जन के दिन जगमग करेंगे तालाब, लगाए जाएंगे रेड रिबन

रांची नगर निगम तालाबों के पास कर रहा है बैरीकेडिग, एनडीआरएफ को भी किया गया अलर्ट

जागरण संवाददाता, रांची : रांची नगर निगम ने विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी के तालाबों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। तालाबों में बैरीकेडिग की जाएगी। यहां बिजली की भी साज-सज्जा होगी और रोशनी का भी इंतजाम रहेगा ताकि अंधेरा होने पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं हो। यही नहीं, तालाबों में रेड रिबन से एक चौहद्दी बनाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को प्रतिमाओं के विसर्जन में आसानी होगी। रेड रिबन वहां लगाए जाएंगे जहां से तालाबों की गहराई शुरू होती है। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि कोई भी श्रद्धालु विसर्जन करते समय गहराई में न चला जाए। इसके अलावा,एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताकि, किसी भी तरह की अनहोनी होने पर बचाव कार्य किए जा सकें।

----------------

मूर्ति विसर्जन के लिए 65 तालाब चिन्हित, कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश

जासं, रांची : दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के लिए 65 तालाब चिन्हित किए गए हैं। सदर क्षेत्र में नौ तालाबों को चिन्हित किया गया है। ये हैं बड़ा तालाब, लाइन टैंक तालाब, बटन तालाब, मछली तालाब, हटिया डैम, जगन्नाथपुर तालाब, कांके डैम, जेल तालाब और करम टोली तालाब। वहीं जिले के अन्य तालाबों को भी चिन्हित किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि इन स्थलों पर विसर्जन के दौरान नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेशों का पालन करना होगा। सात ही विसर्जन के अवसर पर कोविड गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी