मवेशी लदे ट्रक से पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी कर रहे थे वसूली, एएसआइ सहित पांच निलंबित

रांची के दलादली चौक रिग रोड में पीसीआर-29 मवेशी तस्करों से पुि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST)
मवेशी लदे ट्रक से पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी कर रहे थे वसूली, एएसआइ सहित पांच निलंबित
मवेशी लदे ट्रक से पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी कर रहे थे वसूली, एएसआइ सहित पांच निलंबित

जागरण संवाददाता, रांची : रांची के दलादली चौक रिग रोड में पीसीआर-29 मवेशी तस्करों से पुलिसकर्मी पैसे की वसूली कर रहे थे। इसकी एक वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआइ विश्राम उरांव, सिपाही विभाष कुमार, उदय कुमार, राजेश कुमार, चालक सिपाही पॉल सुरीन शामिल हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय टू को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई। जांच के बाद डीएसपी ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दिया। इस रिपोर्ट के आधार पर सभी को सस्पेंड कर दिया गया।

पैसे लेते दिखा पुलिसकर्मी : वायरल वीडियो में पीसीआर 29 के पुलिसकर्मी पैसे लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रविवार की सुबह का बताया जा रहा है। वीडियो में दलादली रिग रोड पर पीसीआर 29 के पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने पशु लोड कर ले जा रहे ट्रक को पहले तो चेकिग के लिए रोका। इसके बाद पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी खुलेआम ट्रक ड्राइवर से पैसे लेते दिख रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मियों ने जब खुद का वीडियो बनता देखा, तो जल्दीबाजी में पीसीआर के पास आ गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद वहां स्थानीय लोग जुट गए थे। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालकों से जानकारी ली। लोग आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ट्रक चालक बोला खर्चा हमेशा देना पड़ता है : ट्रक चालक ने बताया है कि पुलिसकर्मियों को हमेशा खर्चा देना पड़ता है। जहां-जहां पुलिसकर्मी मिलते हैं वहां पैसे देना पड़ता है। कहीं 300 कहीं 500 रुपये देना पड़ता है। कुछ महीने पहले ही पीसीआर-28 के पुलिसकर्मियों द्वारा एक पशु लदी गाड़ी को पैसा लेकर छोड़ने मामले की वीडियो वायरल हुई थी। इस मामले में भी एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया था। इनमें सहायक अवर निरीक्षक शिव चरण मुर्मू, आरक्षी लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, आरक्षी सुनील, पहाड़िया, आरक्षी लोको पहाड़िया और चालक भुवनेश्वर पासवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी