Ranchi news : पुलिस ने रोका तो कार सवार बोला-साहब आप दो जूता मार लो, पर रोक-टोक न करो...दो हजार का चालान कटा

ट्रैफिक पुलिस बेवजह सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर रही है इसकी शुरुआत के साथ ही लोग पुलिस से उलझ रहे हैं।पुलिसकर्मी ने कार सवार व्यक्ति को रोका। पूछा कहां जा रहे हो इतना सुनते ही कार सवार पुलिसकर्मी से ही उलझ गया। उनके साथ बदसलूकी कर दी।

By Sanjay Kumar SinhaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:00 AM (IST)
Ranchi news : पुलिस ने रोका तो कार सवार बोला-साहब आप दो जूता मार लो, पर रोक-टोक न करो...दो हजार का चालान कटा
कांटा टोली चौक पर पुलिस से उलझता कार सवार।

रांची (जासं): ट्रैफिक पुलिस बेवजह सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर रही है इसकी शुरुआत के साथ ही लोग पुलिस से उलझ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार सवार व्यक्ति को रोका। पूछा कहां जा रहे हो, इतना सुनते ही कार सवार पुलिसकर्मी से ही उलझ गया। उनके साथ बदसलूकी कर दी। पुलिसकर्मी ने जब उस पर कार्रवाई की बात कही तो वह पुलिस से उलझते हुए कहा साहब आप दो जूता ही मार लो। लेकिन हमें रोक टोक ना करें। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार सवार को दो हजार रुपये का चालान काटा और थमा दिया। कार चालक का नाम लियाकत हुसैन है। वह सामलौंग का रहने वाला है। उसे चालान थमाते हुए हिदायत दी गई कि दोबारा बेवजह सड़क पर घूमते नजर आए तो कार जब्त कर लिया जाएगा। 

रातू रोड में चला अभियान : कोतवाली एएसपी के नेतृत्व में शुक्रवार रातू रोड में  अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकान संचालकों से अपील की गई कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। निर्धारित समय के बाद अपने दुकानें बंद कर दें। आदेश का उलंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। इन दौरान सुखदेवनगर थानेदार ममता कुमारी, पंडरा ओपी प्रभारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। 

दुकान खुले रखने वाले दुकानदार को लगाई फटकार, दी चेतावनी : अभियान के बाद सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने रातू रोड चौक के समीप दोपहर 2:00 बजे के बाद दुकान खुली रखने वाले दुकानदार को पकड़ा। उनकी दुकानें पहले बंद करायी। इसके बाद जमकर फटकार लगाई। हिदायत दी कि अगर दोबारा निर्धारित समय के बाद दुकान खुली मिले तो सीधे केस दर्ज किया जाएगा। इसके बाद थाना प्रभारी ने दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया। 

chat bot
आपका साथी