रांची के बेड़ो में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर लगे ठेला व दुकान को हटाया

Jharkhand Ranchi Latest News दुकानें हटाए जाने से दुकानदारों के सामने घर चलाने की समस्‍या पैदा हो गई है। फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से उन्हें अस्थायी दुकानें लगाने के लिए जगह देने की मांग की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 04:56 PM (IST)
रांची के बेड़ो में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर लगे ठेला व दुकान को हटाया
बेड़ो में अतिक्रमण हटाते पुलिस प्रशासन के लोग। जागरण

बेड़ो (रांची), जासं। रांची जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए फलों एवं सब्जी के ठेलों सहित छोटी-मोटी दुकानों को हटा दिया गया। इस दौरान रांची गुमला मुख्य मार्ग के दोनों ओर की दुकानों को हटाया गया। इससे विक्रेताओं एवं व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है। दुकानें हटाए जाने से दुकानदारों के सामने अपना घर चलाने की चिंता उत्‍पन्‍न हो गई है।

इसके बाद फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से उन्हें अस्थायी दुकानें लगाने के लिए जगह देने की मांग की है। इनका कहना है कि इस कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। बता दें कि सड़क किनारे बने फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए बने होते हैं, ताकि वे भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर सुरक्ष‍ित चल सकें। बेड़ो के फल व सब्जी व्यापारियों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। यहां दुकान लगाने के लिए कोई निर्धारित स्थान भी नहीं है। ऐसे में ठेले आदि पर फल एवं सब्जी का व्यापार करने वालों की समस्याएं बढ़ गईं हैं।

इन स्थानों से हटाए दुकान व ठेले

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए लोहरदगा रोड, महावीर चौक, थाना गेट व जिला परिषद के सामने से फलों एवं सब्जियों के ठेले हटा दिए गए हैं। इन स्थानों पर लगभग 50 ठेले व छोटी-मोटी दुकानें लगती थीं। इन्हें हटा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी