पीएलएफआइ उग्रवादियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक को मार डाला

खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र घोर उग्रवादग्रस्त दक्षिणी अड़की में वारदात को अंजाम दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:24 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:24 AM (IST)
पीएलएफआइ उग्रवादियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक को मार डाला
पीएलएफआइ उग्रवादियों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक को मार डाला

संवाद सूत्र, अड़की (खूंटी) : खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र घोर उग्रवादग्रस्त दक्षिणी अड़की के कोचांग पंचायत अंतर्गत नारंगा में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर लाका पहान के दस्ते ने नारंगा निवासी 55 वर्षीय मार्टीन सोय की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उग्रवादी दस्ते ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दूसरे दिन मिली। जानकारी मिलने के बाद अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

इस संबंध में अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि लाका पाहन अपने दस्ते के साथ नारंगा पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं उग्रवादियों ने एक महिला के साथ भी मारपीट किया है। जिसका इलाज खूंटी में चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि उग्रवादी दस्ते के सदस्यों ने एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ दस्ते के सबजोनल कमांडर लाका पहान का दस्ता मृतक के पुत्र को ढुंढ रहा था। मौके पर उसके नहीं मिलने के बाद उसके पिता को ही लाठी-डंडे से तबतक मारते रहे जबतक उसकी मृत्यु ना हुई। अड़की थाना की पुलिस मामले छानबीन में जुटी है। पुलिस इस हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला कहीं आपसी रंजिश का तो नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी