खूंटी में PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार-गोली व पर्चा बरामद Khunti News

Jharkhand Crime News Khunti News गिरफ्तार आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय बंदगांव थाना क्षेत्र के बाडी माईलडीह का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आदम सांडी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 04:50 PM (IST)
खूंटी में PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार-गोली व पर्चा बरामद Khunti News
Jharkhand Crime News, Khunti News पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आदम सांडी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

खूंटी, जासं। खूंटी जिले के मुरहू थाना की पुलिस ने पंचघाघ पर्यटन स्थल के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय को अवैध हथियार, गोली, लेवी के रुपये, मोबाइल, पीएलएफआइ का चंदा रसीद व पर्चा के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुरहू थाना में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पंचघाघ पर्यटन स्थल पर घुमने आए लोगों और स्थानीय युवकों ने पीएलएफआइ संगठन के सक्रिय सदस्य के आने की सूचना पुलिस को दी थी।

सूचना के आधार पर मुरहू थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय, बंदगांव थाना क्षेत्र के बाडी माईलडीह का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आदम सांडी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट व 414 भादवि के तहत दो मामले और मुरहू थाना में धारा 302/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पिस्टल व गोली बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की पांच गोली, लेवी के दो लाख रुपये, तीन मोबाइल फोन, पीएलएफआइ का पांच चंदा रसीद और तीन पर्चा बरामद किया है। छापामारी दल में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, चुडामणी टुडू, बिट्टू रजक, अर्जुन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक फिलीप कुजूर और मुरहू थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी