धरना-प्रदर्शन, हंगामे के बाद बंद कराई बुंडू टोल प्लाजा पर वसूली

राची-टाटा राजमार्ग पर बुंडू स्थित टोल प्लाजा के समीप बुधवार दोपहर धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:18 PM (IST)
धरना-प्रदर्शन, हंगामे के बाद बंद कराई बुंडू टोल प्लाजा पर वसूली
धरना-प्रदर्शन, हंगामे के बाद बंद कराई बुंडू टोल प्लाजा पर वसूली

संवाद सूत्र, बुंडू : राची-टाटा राजमार्ग पर बुंडू स्थित टोल प्लाजा के समीप बुधवार दोपहर धरना-प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने हंगामा करते हुए टोल टैक्स की वसूली बंद करा दी। हंगामा तब हुआ जब लोगों को रात को एक मालवाहक ट्रक चालक को बंधक बनाने, वाहन की चाभी छीन कर मारपीट करने की जानकारी हुई। ट्रक चालक की आपबीती सुन लोग भड़क गए और गेट से टोल कर्मियों को भगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार रात को टोल कर्मी के सिग्नल पर मालवाहक ट्रक टोल गेट पर घुसा। इस क्रम में गेट का एक हिस्सा रगड़ गया। इसी बात पर चालक को बंधक बनाकर बदसलूकी करने की बात सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को टोल प्लाजा प्रबंधन, स्थानीय नागरिक व बस-ट्रक संचालकों के बीच स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में दोपहर 11 बजे टोल पर रियायत को लेकर वार्ता तय की गई थी। बुंडू के नागरिक टोल गेट पर धरने पर बैठे थे। ट्रक संचालकों के साथ टोल प्रबंधन के बीच बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव एवं एसडीपीओ अजय कुमार भी आ गए थे। इसी बीच टोल कर्मियों ने भीड़ बढ़ती देख ट्रक चालक को मुक्त कर दिया। बाहर आकर ट्रक चालक ने जब लोगों को घटना की जानकारी दी तो लोग भड़क गए। मामले की जानकारी एसडीपीओ को हुई तो उन्होंने टोल के कर्मचारियों से वाहन की चाभी दिलाई। इधर हंगामे के बाद टोल में रियायतें एवं छूट से संबंधित वार्ता शाम तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में शाम पांच बजे से अनुमंडल कार्यालय में वार्ता शुरू हुई। लगभग दो घंटे तक चली वार्ता बेनतीजा रही। इधर स्थानीय बस एवं ट्रक संचालकों ने घोषणा की है जब तक प्रबंधन के साथ टैक्स रियायत पर ठोस निर्णय नहीं होगा, टोल टैक्स नहीं देंगे और न ही टोल की वसूली करने देंगे। उधर बुंडू के नागरिकों का तर्क है कि टोल प्लाजा आबादी के बीच बनाई गई है जहा कई स्कूलों, रेस्तरा, सरकारी कार्यालय व अस्पताल हैं। ऐसे में बुंडू के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी निजी चारपहिया वाहनों को टैक्स से मुक्त रखा जाए। बुंडू के नागरिकों ने भी टैक्स वसूली के खिलाफ आदोलन जारी रखने की घोषणा की है। वार्ता में एसडीएम अजय कुमार साव ने लोगों से अपील की है कि वे संयमित रहें और राष्ट्र की संपति को किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचाएं। उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन को निर्देश दिया है कि किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं करे।

-----------

फोटोए.अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम एसडीपीओ की उपस्थिति में टॉल प्रबंधन के साथ वार्ता करते नागरिक।

chat bot
आपका साथी