फिजिक्स और मैथ ने उलझाया, केमिस्ट्री आसान

आइआइटी संस्थानों में दाखिले के लिए रविवार को हुई जेईई एडवांस में 90 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
फिजिक्स और मैथ ने उलझाया, केमिस्ट्री आसान
फिजिक्स और मैथ ने उलझाया, केमिस्ट्री आसान

जागरण संवाददाता , रांची : आइआइटी संस्थानों में दाखिले के लिए रविवार को हुई जेईई एडवांस में 90 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए। सेंटर से बाहर निकल रहे छात्रों के अनुसार फिजिक्स व मैथ के सवालों ने उलझाया। इसे हल करने में अधिक समय लग रहे थे। वहीं केमिस्ट्री के पेपर आसान थे। रांची के विभिन्न सेंटरों पर 1100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन घंटे के पेपर में 54 सवाल पूछे गए थे। इसके लिए कुल 198 अंक थे। सात बजे पहुंचने लगे परीक्षार्थी

परीक्षार्थी सुबह सात बजे से ही सेंटर पर पहुंचने लगे थे। परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया। जिनके पास मास्क नहीं था उसे सेंटर पर ही मास्क दिया गया। निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। हैंग कर रहा था कंप्यूटर

परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान कंप्यूटर हैंग कर रहा था। इससे परेशानी हुई। कुछ छात्रों का कहना था कि कंप्यूटर ठीक नहीं रहने से समय प्रबंधन में दिक्कत हुई। ऐसे में कुछ प्रश्नों का जवाब जानते हुए समय की कमी के कारण नहीं दे पाया। ऐसी समस्या सभी सेंटरों से मिली। जेवियर कालेज में वेबिनार का आयोजन

जासं, रांची: संत जेवियर कालेज में रविवार को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रिम्स के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. अजय कुमार बाखला ने कहा कि स्कूल और कालेज जाने वाले विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य दुनिया भर के लिए चिता का विषय बना हुआ है। हाल के दिनों में छात्र आत्महत्या की दर काफी बढ़ी है। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चिता, अवसाद और व्यवहार में परिवर्तन पर किए अध्ययन की रिपोर्ट को भी साझा किया। कार्यक्रम में संत अन्ना स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मेरी टोप्पो ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का आयोजन जेवियर कालेज के प्राचार्य फादर इमानुएल बारला के के निर्देशन में किया गया। इंटर कॉमर्स में नामांकन जारी

जागरण संवाददाता रांची : मारवाड़ी कालेज के इंटरमीडिएट कॉमर्स (ग‌र्ल्स सेक्शन) में कुछ सीटें खाली रह गई है। इसे देखते हुए कालेज प्रबंधन ने कहा है कि इच्छुक छात्राएं नामांकन ले सकती हैं। पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। पांच अक्टूबर के बाद नामांकन बंद हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी