Hyderabad Encounter: चार आरोपितों के एनकाउंटर के बाद उबल रही रांची, तेलंगाना की तर्ज पर चाहिए इंसाफ

Hyderabad Encounter तेलंगाना में हत्‍या-दुष्‍कर्म के आरोपितों के एनकाउंटर में जारे जाने के बाद रांची की जनता संतुष्‍ट है। जैसे को तैसा बता रहे लोग यहां की बेटी के लिए इंसाफ मांगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 02:09 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:33 PM (IST)
Hyderabad Encounter: चार आरोपितों के एनकाउंटर के बाद उबल रही रांची, तेलंगाना की तर्ज पर चाहिए इंसाफ
Hyderabad Encounter: चार आरोपितों के एनकाउंटर के बाद उबल रही रांची, तेलंगाना की तर्ज पर चाहिए इंसाफ

रांची, जेएनएन। Hyderabad Encounter रांची में लॉ छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। तेलंगाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपितों को मार गिराए जाने की घटना के बाद लॉ कॉलेज की छात्रा के परिजनों की उम्मीद जगी है। रांची में दुष्कर्म की शिकार लॉ कॉलेज की छात्रा के परिजन जमशेदपुर में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि भारतीय न्याय प्रणाली पर उन्हें पूरा भरोसा है। हाईकोर्ट के रुख से स्पष्ट है कि उनकी बेटी के मामले में जल्द फैसला आएगा। फैसले में देरी होना अच्छी बात नहीं है। वे चाहते हैं उनकी बेटी के साथ न्याय हो। हैदराबाद में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस की कार्रवाई को स्वागत योग्य बताया है। यह कार्रवाई आम जनमानस की मांग थी, जिसे ऊपर वाले ने किसी के माध्यम से पूरा कराया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि वे न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे ज्यादा वे कुछ कह नहीं सकते।

chat bot
आपका साथी