समपार फाटक बंद किए जान से लोग आक्रोशित

इटकी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक को बंद किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:00 AM (IST)
समपार फाटक बंद किए जान से लोग आक्रोशित
समपार फाटक बंद किए जान से लोग आक्रोशित

इटकी : इटकी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक को बंद किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक के दोनों किनारों पर रेल प्रशासन द्वारा किए गए गढ्डों को समतल किए जाने का प्रयास किया गया। इस कार्य मे अधिकाश महिलाएं शामिल थीं। इसकी सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शात किया। इधर रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने प्रखंड के उप प्रमुख उरूज अंसारी से फोन पर बातचीत की। साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि राची-टोरी भाया लोहरदगा रेल खंड पर इटकी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक को रेलवे प्रशासन द्वारा सोमवार को बंद कर दिया। इसके स्थान पर विभाग द्वारा बनाए गए सबवे को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया है। इटकी मोड़-ब्राबे मार्ग पर चलने वाले वाहनों को अब सबवे से गुजर कर रेलवे ट्रेक को नीचे से पार करना पड़ेगा। इस कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाइया हो रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस रेलखंड पर दिल्ली के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अन्य तेज गति से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र शुरू किए जाने की योजना है। इधर, सबवे को वाहन चालकों ने आवागमन के लिए उचित नहीं माना है। चालकों के अनुसार सबवे की बनावट व चौड़ाई आवागमन के अनुरूप नहीं है। ज्ञात हो कि गत दिनों ग्रामीणों ने सबवे की बनावट को लेकर विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में आदोलन किया था। समपार फाटक को बंद किए जाने से पूर्व सबवे की बनावट में सुधार किए जाने के अलावा फुटब्रिज व ओवरब्रिज बनाने की माग की गई थी। विधायक बंधु तिर्की ने भी सबवे का निरीक्षण कर आवागमन को दुरुस्त करने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी