रिम्स ने एजेंसी को नहीं चुकाए बकाया पांच करोड़, किचन खाली, मरीजों को खाने के पड़ सकते हैं लाले

रांची रिम्स में इलाज करा रहे मरीजों की डाइट पर कभी भी ब्रेक लग सकता है। किचन का स्टॉक खत्म हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:11 AM (IST)
रिम्स ने एजेंसी को नहीं चुकाए बकाया पांच करोड़, किचन खाली, मरीजों को खाने के पड़ सकते हैं लाले
रिम्स ने एजेंसी को नहीं चुकाए बकाया पांच करोड़, किचन खाली, मरीजों को खाने के पड़ सकते हैं लाले

जागरण संवाददाता, रांची : रिम्स में इलाज करा रहे मरीजों की डाइट पर कभी भी ब्रेक लग सकता है। मरीजों को डाइट देने वाली एजेंसी ने खाना देने में असमर्थता जताई है। मामले में एजेंसी के संचालक ने प्रबंधन को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि अब उनके पास सामान खरीदने को पैसे नहीं हैं। लोन लेकर जितना हुआ मरीजों को खाना खिलाया। अब स्टॉक में बचे हुए सामान से काम चल रहा है।

किचन संचालक ने बताया कि रिम्स प्रबंधन ने उन्हें पिछले 10 महीने से बकाया भुगतान नहीं किया है। करीब 5 करोड़ रुपए रिम्स प्रबंधन को उन्हें चुकाने हैं। पैसे नहीं चुकाने से कभी भी मरीजों का खाना बंद हो सकता है। साथ ही कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति सामने आती है तो इसके लिए एजेंसी जिम्मेवार नहीं होगी।

40-45 लाख हर महीने आता है खर्च

कोरोना में मरीजों की संख्या में भले कमी आई है। लेकिन उससे पहले तक एजेंसी हर दिन 1500 से अधिक मरीजों का खाना बना रही थी। जिससे कि हर महीने का बिल लगभग 40-45 लाख का होता था। लेकिन दस महीने बीत जाने के बाद भी एजेंसी को बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि इसे लेकर एजेंसी ने कई बार प्रबंधन को पत्र लिखा। इसके बाद भी प्रबंधन ने उनकी एक न सुनी। अब हारकर एजेंसी ने हाथ खड़े दिए है।

स्टॉक फिलहाल चल रहा है, लेकिन पैसे नहीं होने के वजह से बाहर से सामान आना बंद हो गया है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि स्टॉक कितने दिन चलेगा, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे कभी भी खत्म हो सकता है।

-जय प्रकाश गिरी, मैनेजर प्राइम सर्विस (रिम्स किचेन)।

chat bot
आपका साथी