बिना ग्रामसभा की अनुमति के भूमि अधिग्रहण गैरकानूनी, ग्रामीणों ने पेशा कानून को आधार बना की पत्‍थलगड़ी

Pathalgadi ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा आयोजित किए बिना ही जमीन हस्तांतरित की गई है। पूर्ववर्ती सरकार ने आर्ट ऑफ लिविंग की सहयोगी संस्था मानव विकास को लीज पर जमीन दी थी। मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात रहा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:59 PM (IST)
बिना ग्रामसभा की अनुमति के भूमि अधिग्रहण गैरकानूनी, ग्रामीणों ने पेशा कानून को आधार बना की पत्‍थलगड़ी
रांची में रविवार को पत्‍थलगड़ी करते ग्रामीण। जागरण

रांची, जासं। रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चंदा घासी कुटे टोली में ग्रामीणों ने पेशा कानून को आधार बनाकर पत्थलगड़ी की। इसके अनुसार, बिना ग्रामसभा की अनुमति के भूमि अधिग्रहण, बालू घाट की बंदोबस्‍ती, पत्‍थर खदान का लीज इत्‍यादी गैर कानूनी है। इस दौरान सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा आयोजित किए बिना ही जमीन हस्तांतरित की गई है। पूर्ववर्ती सरकार ने आर्ट ऑफ लिविंग की सहयोगी संस्था मानव विकास को लीज पर जमीन दी थी। बता दें कि बीते दिनों जहां पर ग्रामीणों ने दखल दिहानी रोकी थी, आज वहीं पत्थलगड़ी हुई। इस दौरान मौके पर सिटी डीएसपी, आधा दर्जन थानेदार समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे। मौके जिला प्रशासन के अलावा जगरनाथपुर, डोरंडा और एयरपोर्ट थाना प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी