अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस पर पलाश उत्पादों की बिक्री, सरसों तेल-मडुआ आटा व साबुन तक हैं उपलब्‍ध

Palash Brand Jharkhand झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव ने जेएसएलपीएस के राज्य कार्यालय और पलाश मार्ट का उद्घाटन किया। सचिव ने कहा कि पलाश ब्रांड के तहत की गई पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:06 PM (IST)
अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस पर पलाश उत्पादों की बिक्री, सरसों तेल-मडुआ आटा व साबुन तक हैं उपलब्‍ध
पलाश ब्रांड के तहत 37 तरह के उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। पलाश ब्रांड के नाम से लांच सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस रिटेल के जरिये भी होगी। सोमवार को ग्रामीण विकास सचिव आराधना पटनायक ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के राज्य कार्यालय और पलाश मार्ट के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। हेहल स्थिति एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के भवन में पलाश मार्ट शुरू किया गया है, जहां सखी मंडलों द्वारा निर्मित 37 तरह के उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं।

ग्रामीण विकास सचिव ने कहा कि पलाश ब्रांड के तहत की गई पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इस पहल के जरिये खेत के उत्पादों से लेकर बाजार तक सखी मंडल की दीदियों के लिए वैल्यू चेन एप्रोच पर काम किया जा रहा है। सखी मंडल के उत्पादों को एक पहचान मिले। इसकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग की समस्या को पलाश के जरिये दूर किया जा रहा है। जल्द ही यह सभी उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि सरसों का तेल, मडुआ का आटा और साबुन जैसे उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और पलाश ब्रांड के जरिये इन उत्पादों की अच्छी कीमत भी मिल रही है। आने वाले दिनों में पलाश राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। सचिव ने जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों के साथ परियोजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति पर भी चर्चा की। इस अवसर पर जेएसएलपीएस के सीईओ राजीव कुमार, विष्णु चरण परिदा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बिपिन बिहारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी