Lockdown Coronavirus: यूपी से लातेहार जा रहे 18 मजदूरों को पलामू पुलिस ने रोका

Coronavirus Update. जांच के लिए पुलिस ले गई पीएमसीएच। हताश व परेशान मजदूरों को जाना है लातेहार। ओबरा डैम क्षेत्र से तीन दिन पहले पैदल ही चल पड़े।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 11:30 AM (IST)
Lockdown Coronavirus: यूपी से लातेहार जा रहे 18 मजदूरों को पलामू पुलिस ने रोका
Lockdown Coronavirus: यूपी से लातेहार जा रहे 18 मजदूरों को पलामू पुलिस ने रोका

पलामू, जासं। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पुलिस ने सोमवार को सुबह करीब 9 बजे 18 मजदूरों को रोककर जांच के लिए स्थानीय पलामू मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा। ये सभी मजदूर उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा से 155 किमी दूरी पैदल तय कर मेदिनीनगर पहुंचे थे। इन सभी मजदूरों को मेदिनीनगर से लातेहार जिला अंतर्गत लातेहार प्रखंड के बूंडरू,चेड़ू व डेमू गांव जाना है।

मजदूर उदय उरांव ने बताया कि वे सभी उतरप्रदेश के सोनभद्र जिला के ओबरा डेम क्षेत्र में रेलवे के दैनिक मजदूर हैं। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन हुआ तो रेलवे का काम बंद हो गया। वहां कोई पूछने वाला तक नहीं रहा। भूखे-प्यासे कैसे रहते। तीन दिन पहले पैदल ही चल पड़े। इधर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के बाद इन 18 मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर पर रोककर रखा जाएगा या घर भेजकर उन्हें क्वारंटाइन के लिए 14 दिनों तक घर में रहने को कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी