पलामू के 3 मजदूरों की केरल में पीट-पीटकर हत्या, 17 दिन पहले गए थे मजदूरी करने Palamu News

PalamuJharkhand News तीनों मृतक पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। तीनों मृतक केरल में क्‍वारंटाइन सेंटर में भर्ती थे। हत्या की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:25 AM (IST)
पलामू के 3 मजदूरों की केरल में पीट-पीटकर हत्या, 17 दिन पहले गए थे मजदूरी करने Palamu News
पलामू के 3 मजदूरों की केरल में पीट-पीटकर हत्या, 17 दिन पहले गए थे मजदूरी करने Palamu News

पलामू, जासं। पलामू जिला क्षेत्र अंतर्गत पांडू प्रखंड के तीन मजदूरों की हत्या केरल में कर दी गई है। मृतकों में पांडू प्रखंड के बसडीहा गांव निवासी श्यामकिशोर विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पुत्र कन्हाई विश्वकर्मा, जगलाल राम के 22 वर्षीय पुत्र अरविंद राम व अशोक राम के 21 वर्षीय पुत्र हरिओम राम का नाम शामिल है। मृतक के परिजन को इसकी जानकारी साथ में काम करने गए क्षेत्र के अन्य मजदूरों ने मंगलवार को मोबाइल से दी।

जानकारी के अनुसार पांडू से 17 दिन पहले मजदूरी करने के लिए अन्य मजदूरों के साथ उक्त तीनों युवक केरल राज्य के पालहाकेट जिला अंतर्गत कोजी कोट थाना सह गांव पहुंचे थे। इन सबको पांडू प्रखंड के गुआसरई गांव निवासी संवेदक अर्जुन यादव ने सकुशल वहां पहुंचाया था। इसके बाद वहां इन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन कर दिया गया।

बताया जाता है कि उक्त तीनों मजदूर क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकलकर करीब 300 मीटर दूर गांव में चले गए। वहां किसी बात को लेकर तीनों मजदूरों की स्थानीय लोगों से कहा-सुनी हो गई। इस पर कई ग्रामीणों ने इन तीनों मजदूरों की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। ये लोग देर शाम तक क्वारंटाइन सेंटर वापस नहीं लौटे तो अन्य साथी खोजने बाहर निकले तो क्वारंटाइन सेंटर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे तीनों का शव पाया गया। तत्काल अन्य मजदूरों ने घटना की सूचना कंपनी के फोरमैन व स्थानीय प्रशासन को दी।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए पालहाकेट अस्पताल में रखा गया है। मृतक कन्हाई विश्वकर्मा के चाचा राम विजय विश्वकर्मा व श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक मजदूरों के शव का अंत्यपरीक्षण केरल में कराया जा रहा है। जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संवेदक अर्जुन यादव व कंपनी के पदाधिकारी ने शव को घर तक भेजने का आश्वसान दिया है। इधर, गांव के तीन मजदूरों की हत्या की खबर से गांव शोक में डूबा हुआ है।

chat bot
आपका साथी