Palamu Corona Update: पलामू में 5 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना पाॅजिटिव, फिर मिले 08 संक्रमित; जानें ताजा हाल

Palamu Coronavirus Cases गुरुवार को झारखंड में 30 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें 8-8 नए मामले कोडरमा और पलामू से सामने आए हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:37 AM (IST)
Palamu Corona Update: पलामू में 5 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना पाॅजिटिव, फिर मिले 08 संक्रमित; जानें ताजा हाल
Palamu Corona Update: पलामू में 5 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी कोरोना पाॅजिटिव, फिर मिले 08 संक्रमित; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। Coronavirus Palamu News Update गुरुवार को झारखंड में 60 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें 9 केस जमशेदपुर, 8-8 नए मामले कोडरमा और पलामू से सामने आए हैं। आज मिले कोरोना मरीजों में चतरा में 7, गिरिडीह में 7 और धनबाद-हजारीबाग में 03 कोरोना संक्रमित शामिल हैं। देवघर और गढ़वा में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। आज के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2585 पर पहुंच गया है।

पलामू में स्वास्थ्य विभाग के 5 कर्मी समेत 8 कोरोना संक्रमित

पलामू में हरिहरगंज थाना क्षेत्र में 8 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गोपाल प्रसाद ने की।  बताया कि संक्रमितों में पांच मेडिकल स्टाफ हैं। वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में कार्यरत हैं । बीपीएम, बीएएम, एक सहिया, एक सहिया पति, एम्बुलेंस चालक और दो हरिहरगंज बाजार क्षेत्र  समेत एक पीपरा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है । शक के आधार पर सभी का स्वेब सैंपल दो दिन पूर्व जांच के लिए लैब भेजा गया था।

गुरुवार रात जारी रिपोर्ट में उक्त लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। संबंधित लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की तहकीकात शुरू हुई। शुक्रवार के तड़के सभी को पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार बीपीएम व बीएम  प्रतिदिन सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद से ड्यूटी करने हरिहरगंज सीएचसी में आते हैं। सूचना के बाद हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह बीडीओ हरिशंकर बारीक पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं । वहीं कोरोना पोजिटिव मिलने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

गुरुवार को झारखंड में मिले 60 कोरोना पॉजिटिव जमशेदपुर में 9 कोडरमा में 8 पलामू में 8 चतरा में 7 गिरिडीह में 7 धनबाद में 3 हजारीबाग में 3 देवघर में 1 गढ़वा में 1

chat bot
आपका साथी