नल-जल योजना पर शीघ्र शुरू करें काम : आशीष

पिपरा खुर्द नौडीहा व लेस्लीगंज बाजार में बनेगी दुकान प्रस्ताव पारित प्रमुख की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST)
नल-जल योजना पर शीघ्र शुरू करें काम : आशीष
नल-जल योजना पर शीघ्र शुरू करें काम : आशीष

पिपरा खुर्द, नौडीहा व लेस्लीगंज बाजार में बनेगी दुकान, प्रस्ताव पारित

प्रमुख की अध्यक्षता में हुई पंचायत क्रियान्वयन समिति की बैठक

संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू) : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रमेश राम ने की। इसमें प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान 15वें वित्त आयोग के मद से पंचायत समिति की ओर से किए जाने वाले कार्यों का मुख्य रूप से समीक्षा की गई। पाया गया कि 15वें वित्त आयोग के मद से पंचायत समिति का काम शुरू नहीं हुआ है। इसपर प्रभारी बीडीओ आशीष अग्रवाल ने जल नल योजना पर अति शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया। बताया गया कि सात पंचायतों में लगने वाले जल नल के लिए कार्यादेश तैयार हो गया है। शेष पंचायत के लिए जल्द ही कार्यादेश दिया जाएगा। बैठक में पिपरा खुर्द, नौडीहा व लेस्लीगंज पंचायत के बाजार या चौक चौराहे पर दुकान निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसका प्राक्कलन तैयार करते हुए जल्द से जल्द प्रशासनिक व निविदा कराने की बात कही गई। बैठक में उदित पासवान ने अंचल में काम नहीं होने का मामला उठाया। इसपर सीआई रीता कुमारी ने बताया गया कि बीते दो माह से आनलाइन बंद है। नतीजा अंचल के काम में बाधा हो रही है। बीडीओ ने लेस्लीगंज हाट बाजार की बंदोबस्ती के बारे में जानकारी दी। बताया कि चार अक्टूबर को बंदोबस्ती के लिए डाक की बोली लगाई जाएगी। इसके लिए तीन अक्टूबर तक निर्धारित आग्रधन की राशि जमा कर लोग डाक में शामिल हो सकते हैं। बैठक में उप प्रमुख अरविद सिंह, बीईईओ सच्चिदानंद सिंह, बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य स्वराज सिंह, नीतू देवी, शांति देवी, गीता शुक्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी