विश्रामपुर में पेंशनधारी बैठे सांकेतिक भूख हड़ताल पर

लीड-------------- पिछले छह माह से नहीं मिली है पेंशन की राशि 38 लोग हुए शामिल संवाद सू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST)
विश्रामपुर में पेंशनधारी बैठे सांकेतिक भूख हड़ताल पर
विश्रामपुर में पेंशनधारी बैठे सांकेतिक भूख हड़ताल पर

लीड--------------

पिछले छह माह से नहीं मिली है पेंशन की राशि, 38 लोग हुए शामिल संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के 38 महिला-पुरुष पेंशन धारी अपनी पेंशन भुगतान की मांग को लेकर अपने अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सभी अपने समक्ष थाली ले लिए पेंशन भुगतान कराने की मांग कर रहे थे। विदित हो कि विश्रामपुर अंचल क्षेत्र के विधवा व दिव्यांग पेंशन का पिछले छ: माह से भुगतान लंबित है। वहीं वृद्धा पेंशन की राशि भी लाभुकों को तीन माह से नही मिला है। नतीजा इस कोरोना काल मे सैकड़ो पेंशनधारी अभाव की जिदगी भेल रहे है। लंबित पेंशन भुकतान की मांग को लेकर समाजिक कार्यकत्र्ता मो सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जीलानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पलामू उपायुक्त व विभागीय अधिकारी को भी पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अवर सचिव को अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के से पेंशन भुकतान कराने का आदेश भी दिया था। इसके बावजूद वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को अभीतक पेंशन की राशि भुकतान नही हुई है। जिलानी ने कहा कि पेंशन भुगतान की मांग को लेकर पेंटर जीलानी सहित विश्रामपुर क्षेत्र 38 महिला पुरुष पेंशन लाभुक वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपने अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे। इन्हें पिछले 6 माह से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। जो लोगों के जीविकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण साधन है। इन कोरोना काल में पेंशन नहीं मिलने से इन्हें परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। जिलानी उर्फ सत्तार खलीफा ने प्रखंड व जिला कार्यालय में कई बार आवेदन देकर इन्हें पेंशन दिलाने की मांग भी की है। लेकिन इसके प्रति किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजतन लोगों को अपनी पेंशन की मांगों को लेकर झारखंड सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन व दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने घरों में रहकर सांकेतिक एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया। सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने वालों में पेंटर जिलानी उर्फ सत्तार खलीफा, कंचन देवी, इरशाद अहमद अंसारी, जीरा कुंवर, सुकरी कुंवर, चनरी कुंवर, फुलवंती कुंवर, हुस्न बानो, आसमा बीबी, देवंती कुंवर, हलकनिया कुंवर, राजपति कुंवर, हसीना बीबी, फूलमती कुंवर, बानो मुसमात, आगरी कुवर, जोहरा बीबी आदि लोगों का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी