कोडरमा में पीएम आवास के दो हजार से अधिक आवेदन रिजेक्ट, लोग लगा रहे कार्यालय के चक्‍कर

PM Awas Koderma Jharkhand News बीडीओ ने बताया कि कोडरमा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले 16 हजार 18 लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति‍ के लिए भेजा गया था। किंतु सिस्टम ने 2160 लोगों के आवेदन को रिजक्ट कर दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:54 PM (IST)
कोडरमा में पीएम आवास के दो हजार से अधिक आवेदन रिजेक्ट, लोग लगा रहे कार्यालय के चक्‍कर
PM Awas, Koderma Jharkhand News पीएम आवास के आवेदन रद कर दिए गए हैं।

झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। कोडरमा में पीएम आवास के आवेदन रद कर दिए गए हैं। बताया गया कि कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत पीएम आवास के दो हजार से अधिक आवेदन रांची में सिस्टम ने रिजेक्ट कर दिया है। सुधार के लिए लोग रोज बीडीओ के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, जिन्हें बीडीओ रेशमा डुंगडुंग सुधारने की बात कह रही हैं। इस बारे में बीडीओ से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रहने वाले 16 हजार 18 लाभुकों का आवेदन पीएम आवास की स्वीकृति के लिए भेजा गया था। किंतु सिस्टम ने 2160 लोगों के आवेदन को रिजक्ट कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इनमें से मरकच्चो के सर्वाधिक 567 और कोडरमा प्रखंड के 485 लाभुक शामिल हैं। बता दें कि कोडरमा प्रखंड से 3269, डोमचांच प्रखंड से 2889, जयनगर से 2840, मरकच्चो से 2095, सतगावां से 2733 और चंदवारा प्रखंड से 2172 समेत 16 हजार 18 लाभुकों का चयन पीएम आवास के लिए किया गया था।

इनमें से कोडरमा प्रखंड से 485, डोमचांच से 273, जयनगर से 262, मरकच्चो से 567, सतगावां से 367 और चंदवारा प्रखंड से 206 समेत 2160 लाभुकों के आवेदन को सिस्टम ने स्वत: रिजक्ट कर दिया है। इस बारे में बीडीओ रेशमा डुंगडुंग ने बताया कि हो सकता है कि सर्वर प्रॉब्लम को लेकर ऐसा हो। सुधार के लिए विभाग को लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी