Koderma Corona News: कोडरमा में ओटी असिस्टेंट व खनन विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Koderma Corona News. खनन विभाग के एक आदेशपाल के संक्रमित पाए जाने के बाद विभाग के अधिकारी समेत अधिकतर कर्मी क़वारेटाइन पर चले गए हैं

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:16 AM (IST)
Koderma Corona News: कोडरमा में ओटी असिस्टेंट व खनन विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित
Koderma Corona News: कोडरमा में ओटी असिस्टेंट व खनन विभाग का कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कोडरमा, जासं। Koderma Corona News प्रवासी मजदूरों के बाद अब कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे सरकारी कर्मी, पुलिसकर्मी, पत्रकार, दुकानदार आदि  इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग का ओटी असिस्टेंट, खनन विभाग के कर्मचारी, एक डॉक्टर आदि के संक्रमण के दायरे में आने के बाद कोडरमा सदर अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी का कार्य 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं अस्पताल के 5 डॉक्टर सहित करीब 20 कर्मी क्‍वारंटाइन में चले गए हैं। इधर खनन विभाग के एक आदेशपाल के संक्रमित पाए जाने के बाद विभाग के अधिकारी समेत अधिकतर कर्मी क्‍वारंटाइन में चले गए हैं। अवैध शराब के मामले में एक गिरफ्तार आरोपी के संक्रमित पाए जाने के बाद तिलैया थाना प्रभारी समेत 20 कर्मी क्‍वारंटाइन में हैं। इन सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा। इधर शहर में भी कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। शहर में अब 11 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं।

chat bot
आपका साथी