आदेश का उल्लंघन कर खोल रखी थी जेवरात की दुकान, सील करते हुए दर्ज की गई एफआइआर

रांची पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पालन करने के लिए मुस्तैद है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:33 AM (IST)
आदेश का उल्लंघन कर खोल रखी थी जेवरात की दुकान, सील करते हुए दर्ज की गई एफआइआर
आदेश का उल्लंघन कर खोल रखी थी जेवरात की दुकान, सील करते हुए दर्ज की गई एफआइआर

जागरण संवाददाता, रांची : रांची पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पालन करने के लिए लगातार सख्ती बरत रही है। इसी के तहत सोमवार को कोकर तिरिल रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक विकास कुमार के खिलाफ सदर थाने में गाइडलाइंस के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस ने गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए कोकर तिरिल इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान अलंकार ज्वेलर्स के संचालक विकास कुमार दुकान खोलकर जेवरात की बिक्री कर रहा था। दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा था और न ही कोई मास्क ही पहने हुए था। पुलिस की टीम ने दुकान की सील करते हुए संचालक पर केस दर्ज कर दिया। प्रभारी थानेदार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने व उनकी बहाली की मांग

केंद्रीय युवा चाला विकास समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की है। कहा है कि सरकार ने उर्दू शिक्षकों के लिए मानदेय के लिए आवंटन किया है। ऐसे में सरकार पारा शिक्षकों का भी वेतन बढ़ाए। इससे समाज में संदेश जाएगा कि सरकार समानता के सिद्धांत का पालन कर रही है। गौरतलब है कि उर्दू शिक्षकों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है। दूसरी तरफ समिति ने मांग की है कि सरकार ग्रामीण इलाकों में पंचायतों में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन दिलवाए। मार्च महीने से यह तीनों पेंशन नहीं मिल रही हैं। इसके अलावा, ओलावृष्टि में पिछले साल के प्रखंड में कई गांव की फसल नष्ट हो गई थी। आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रत्येक जिले को 25 लाख रुपये किसानों को देने के लिए दिया था। अभी तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है। साथ ही कांके प्रखंड में फरवरी माह में सरकारी दर पर दिए गए धान का पैसा नहीं मिला है। इसे भी शीघ्र दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी