Jhajkhand Crime: बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों से 41 लाख रुपये वसूली का आदेश

Jhajkhand Crime हेरहंज प्रखंड में हुए मनरेगा घोटाला में लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने राशि रिकवरी के आदेश दिए हैं। 2016 में तत्कलीन बीडीओ आशीष कुमार ने मुखिया पंचायत सेवक से मिलकर आवास सड़क कूप योजना और तालाब योजना में करीब 41 लाख रुपये का गबन कर लिया था।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:45 PM (IST)
Jhajkhand Crime: बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों से 41 लाख रुपये वसूली का आदेश
मनरेगा घोटाला में लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने राशि रिकवरी के आदेश दिए हैं।

हेरहंज (लातेहार) संवाद सूत्र । हेरहंज प्रखंड में अगस्त 2016 में हुए मनरेगा घोटाला में लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने कड़ी कार्रवाई करते हुए राशि रिकवरी के आदेश दिए हैं। 2016 में तत्कलीन बीडीओ आशीष कुमार ने मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और कंप्यूटर आपरेटर के साथ मिलकर आवास योजना, सड़क योजना, कूप योजना और तालाब योजना में करीब 41 लाख रुपये का गबन कर लिया था। तत्कालीन एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने जांच कर बीडीओ समेत 17 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। समय के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

10 जुलाई को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण लातेहार कार्यालय ने आदेश जारी कर तत्कालीन बीडीओ आशीष कुमार से पैसे की रिकवरी करने को कहा है। पत्र में लिखा है कि दोषी पदाधिकारी, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया था। परंतु इस संबंध में कार्रवाई प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अब तक अप्राप्त है। इसमें यह भी पूछा गया है कि आरोपित पदाधिकारी से जो राशि वसूली की जानी थी, उसकी स्थिति क्या है। यह भी निर्देश दिया गया है कि आरोपित पदाधिकारी से राशि वसूली से संबंधित अब तक की गई कार्रवाई प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि विभाग को ससमय भेजा जा सके।

इनसे वसूली जानी है राशि :

आशीष कुमार तत्कालीन बीडीओ हेरहंज, वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हजारीबाग 13,44,479 रुपये, अरुण कुमार तत्कालीन प्रखंड नाजिर 10,65,290 रुपये, विमल कुमार तत्कालीन कंप्यूटर आपरेटर 5,32,644.40 रुपये, कृष्णकांत श्रीवास्तव तत्कालीन कंप्यूटर आपरेटर 5,32,644.60 रुपये, जागेश्वर राम तत्कालीन पंचायत सेवक 3,08,293 रुपये, सामू उरांव तत्कालीन पंचायत सेवक 2,22,176 रुपये, हीराराम तत्कालीन पंचायत सेवक 98,413 रुपये कुल मिलाकर करीब 41 लाख रुपये हैं।

chat bot
आपका साथी