इतने बरामद हुए मौत के सामान, कम पड़ गया रखने का स्थान; जब्त वाहनों को बनाया मालखाना

Jharkhand News Opium Smuggling in Chatra चतरा में अफीम की तस्करी रोके नहीं रुक रही है। विवशता में जब्त वाहनों को मालखाना बनाया गया। पुलिस आठ थानों में खड़े 13 ट्रकों और अन्य वाहनों के भीतर जब्त सामान रख रही है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:27 PM (IST)
इतने बरामद हुए मौत के सामान, कम पड़ गया रखने का स्थान; जब्त वाहनों को बनाया मालखाना
Jharkhand News, Opium Smuggling in Chatra चतरा में अफीम की तस्करी रोके नहीं रुक रही है।

चतरा, [जुलकर नैन]। चतरा में हाल के दिनों में डोडा की बरामदगी इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि उसे रखने के लिए स्थान कम पड़ गया। लिहाजा उसे संबंधित थानों के मालखानों के बजाय विवशता में जब्त ट्रकों व अन्य वाहन में रखा गया है। जिले के आठ थानों में 13 ट्रकों और एलपी में 100 क्विंटल से अधिक सीलबंद डोडा रखा गया है। यह 100 क्विंटल डोडा पिछले छह महीने के भीतर बरामद किया गया है।

पकड़े गए डोडा को तस्कर बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में ट्रकों और दूसरे वाहनों से ले जा रहे थे। मगर रास्ते में ही चतरा जिले की पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। परिणामस्वरूप छह महीनों में एक के बाद एक डोडा लदे 13 से अधिक ट्रक समेत अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। उपरोक्त वाहनों से बरामद डोडे को संबंधित थाना परिसरों में सीलबंद कर रख दिया गया है।

सदर, वशिष्ठ नगर, हंटरगंज, इटखोरी, लावालौंग, सिमरिया आदि थाना परिसरों में डोडा लदे सीलबंद वाहन खड़े हैं। नियमानुसार जब तक न्यायालय से आदेश नहीं मिलेगा, तब तक उसे नष्ट नहीं किया जा सकता है। वैसे विनष्टीकरण के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से न्यायालय से आदेश मांगा है।

डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स कमेटी करेगी डिस्पोजल

मादक पदार्थों को गठित कमेटी के माध्यम से नष्ट किया जाता है। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी होती है। यह कमेटी पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित है। इसमें डीएसपी मुख्यालय, एक दंडाधिकारी आदि होते हैं। मादक पदार्थों को नष्ट करने से पहले डीसी और एसपी संयुक्त रूप से न्यायालय से आग्रह करते हैं। न्यायालय का आदेश मिलने के बाद नष्ट करने वाले पदार्थों को मिलाया जाता है। उसके बाद गठित टीम उसे नष्ट करती है।

अरबों में है अवैध कारोबार का आंकड़ा

चतरा में मादक पदार्थों डोडा, अफीम और ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार वृहत रूप लेता जा रहा है। इसका संजाल जिले के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्रों से लेकर देश की राजधानी तक है। एक अनुमान के तहत यहां मादक पदार्थों का हर साल अरबों रुपये का अवैध कारोबार होता है। पुलिस छापेमारी में जब्त हुए डोडा से यह अनुमान लगाया जा सकता है। छह महीने में ही 100 क्विंटल डोडा जब्त हुआ है।

चतरा में अपनी सेवा दे चुके पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अफीम और ब्राउन शुगर कारोबारियों के लिए चतरा केंद्र बिंदु बन गया है। समय रहते इस पर विराम नहीं लगाया गया, तो परिणाम आने वाली पीढ़‍ियों को भुगतना होगा।

चतरा में दो माह में जब्ती व बरामदगी का विवरण

ब्राउन शुगर : 3.075 किलो

अफीम : 23.410 किलो

डोडा : 7440.500 किलो

कट पाउडर : 1.390 किलो

नकद : 10,07,200 रुपये

ट्रक : 02

कार : 03

टाटा 909 : 01

ट्रेलर : 01

आटो : 01

मोटरसाइकिल : 17

'पिछले पांच-छह महीनों में ढेर सारा डोडा बरामद हुआ है। एक दर्जन से अधिक ट्रक व अन्य वाहन जब्त किए गए हैं। बरामद डोडा की पूरी स्थिति की जानकारी लेकर अपडेट करेंगे।' -राकेश रंजन, एसपी, चतरा।

chat bot
आपका साथी