कालेजों में लौटी रौनक, लेकिन छात्रों की संख्या दिखी कम

झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद कॉलेज खुल गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:21 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:21 AM (IST)
कालेजों में लौटी रौनक, लेकिन छात्रों की संख्या दिखी कम
कालेजों में लौटी रौनक, लेकिन छात्रों की संख्या दिखी कम

जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय के तमाम कालेज गुरुवार को खुल गए। हालांकि पहले दिन कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। 10 फीसद से 20 फीसद ही विद्यार्थी कॉलेज में पहुंचे थे। जेएन कालेज, डोरंडा कालेज, रांची विमेंस कालेज सहित अन्य कालेजों में छात्र-छात्राएं पहुंचे। लेकिन इनकी संख्या काफी कम थी। डोरंडा कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग में एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभाग में पढ़ाई को बंद रखा गया था। हालांकि अन्य विभागों में पढ़ाई हुई।

---

अब 17 मार्च तक मदरसा परीक्षा को लेकर भरे जा सकेंगे फार्म

जागरण संवाददाता, रांची : मदरसा परीक्षा के लिए अब फार्म 10 मार्च तक भरे जा सकेंगे और विलंब शुल्क सहित 17 मार्च तक अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व मदरसा परीक्षा के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि चार मार्च तक ही रखी गई थी। कोरोना के कारण हुई देरी को देखते हुए समय बढ़ाने का फैसला लिया गया। मदरसा की इस परीक्षा में आलिम से फाजिल तक की परीक्षाएं आयोजित की जानी है। इन परीक्षाओं को लेकर मदरसा के प्रधान मौलवियों और संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि वह अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दें और आवेदन स्वीकार तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। आवेदन का प्रारूप काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर परीक्षार्थी अपने संबंधित मदरसा प्रधान से अग्रसारित करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा आवेदन जैक की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। आवेदन के साथ सभी शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जैक फंड के नाम से देय होगा। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इस बार कोई नगद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा साथ ही डाक द्वारा भेजा गया आवेदन भी स्वीकार नहीं होगा। सभी आवेदन जैक कार्यालय में संबंधित प्रधान मौलवियों द्वारा जमा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी