मोबाइल बेचने के नाम पर 19 हजार की ठगी

रांची जेवियर कॉलेज में इंटर के छात्र मृत्युंजय कुमार से मोबाइल देने के नाम पर 19 हजार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:10 PM (IST)
मोबाइल बेचने के नाम पर 19 हजार की ठगी
मोबाइल बेचने के नाम पर 19 हजार की ठगी

रांची : जेवियर कॉलेज में इंटर के छात्र मृत्युंजय कुमार से मोबाइल देने के नाम पर 19 हजार की ठगी कर ली गई। इसे लेकर छात्र ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लालपुर थाना क्षेत्र के पीएन बोस रोड के रहने वाले छात्र मृत्युंजय ने ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए डील की। मोबाइल बेचने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया और छात्र को विश्वास में लिया। इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा गया। इसके बाद खाते से 19 हजार रुपये की ठगी कर ली। जबकि उसे कहा गया कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया है। ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुलटोली के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुधवार की सुबह बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। शव हटिया रेलखंड के पोल संख्या 419/31 के समीप नग्न अवस्था में शव पड़ा था। पांव कटकर अलग हो चुका था। घटना की सूचना मिलने पर वहां अरगोड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए जुटी है। मामले में अरगोड़ा थाने में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। शहर में लगातार ट्रेन से कटकर हो रही मौतों के कारण कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले साल भी कई लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इसमें कई आत्महत्या करने के मामले में भी थे। जिसे लेकर जांच भी की गई।

chat bot
आपका साथी