Jharkhand: प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की तीन जनवरी तक स्थगित रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Online Classes of Primary School आदेश में कहा गया है कि तीन जनवरी तक बच्चों को भेजे जानेवाली डिजिटल शैक्षणिक सामग्री तथा क्विज का संचालन स्थगित रहेगा। चार जनवरी से डिजिटल शैक्षणिक सामग्री डिजी स्कूल एप पर उपलब्ध रहेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:40 PM (IST)
Jharkhand: प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की तीन जनवरी तक स्थगित रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
इस संबंध में आज आदेश जारी किया गया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं तीन जनवरी तक स्थगित रहेंगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने क्रिसमस एवं नववर्ष के अवकाश को लेकर इस अवधि में डिजी साथ कार्यक्रम के तहत डिजिटल कंटेंट नहीं भेजने का निर्णय लिया है। विभिन्न जिलों में यह अवकाश अलग-अलग तिथियों को पहले से निर्धारित है।

जारी आदेश में कहा गया है कि तीन जनवरी तक बच्चों को भेजे जानेवाली डिजिटल शैक्षणिक सामग्री तथा क्विज का संचालन स्थगित रहेगा। चार जनवरी से डिजिटल शैक्षणिक सामग्री डिजी स्कूल एप पर उपलब्ध रहेगी। बता दें कि ऑनलाइन कक्षाएं के लिए वाट्सएप ग्रुप में डिजिटल शैक्षणिक सामग्री भेजी जाती है। वहीं कक्षा तीन से आठ के बच्चों के लिए प्रत्येक शनिवार को ऑनलाइन क्वीज होता है।

chat bot
आपका साथी