सीयूजे में 18 से 22 तक ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड में पांच दिवसीय ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन एटीएएल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 18-22 जनवरी तक होगा। कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में किया जा रहा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:26 PM (IST)
सीयूजे में 18 से 22 तक ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन
सीयूजे में 18 से 22 तक ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का होगा आयोजन। जागरण

रांची, जासं । सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड में  पांच दिवसीय ऑनलाइन अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन एटीएएल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम" का आयोजन 18-22, जनवरी तक होगा। कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी संस्थानों, विश्वविद्यालयों, आरएंडडी इकाइयों के युवा संकाय सदस्यों को एक साझा मंच प्रदान करना है और फोटोवियर्स के क्षेत्र में साथियों के साथ बातचीत करने, विचारों को साझा करने और सहयोग करने का अवसर है। एक और उद्देश्य फोटोनिक्स के मौजूदा और उभरते अनुसंधान क्षेत्रों के लिए अनुसंधान विद्वानों को एक्सपोज़र देना है।

इस कार्यक्रम में भारत के सभी हिस्सों से 128 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, प्रोफेसर, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता अपनी राय रखेंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के जॉबी जोसेफ, बर्दवान विश्वविद्यालय के प्रो सौरांगशू मुखोपाध्याय,  प्रो अंजन विश्वास, अलबामा एंड एम यूनिवर्सिटी यूएसए, डॉ बीसी चौधरी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के, दिल्ली टेक्निकल यूनीवर्सिटी, नई दिल्ली के प्रोफेसर केके सिन्हा डॉ मुकेश कुमार, डॉ शैबाल मुखर्जी अपनी राय रखेंगे। यह सम्मेलन तेजी से उभरते क्षेत्र फोटोनिक्स से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करेगा।

chat bot
आपका साथी