दूसरी सोमवारी पर शिवालयों पर गूंजा ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव

पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान भोले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:16 PM (IST)
दूसरी सोमवारी पर शिवालयों पर गूंजा ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव
दूसरी सोमवारी पर शिवालयों पर गूंजा ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव

जागरण संवाददाता, खूंटी : पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। कोरोना के संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार ने मंदिरों में भक्तों को पूजा पाठ की छूट नहीं दी है। इस कारण अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों में पूजा-अर्चना किए और कुछ श्रद्धालु आसपास के शिवालयों में जाकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए जलार्पण किया। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी में दूसरे सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दूरदराज क्षेत्र से कुछ श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए पहुंचे लेकिन मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के बाहर स्थापित नंदी की पूजा कर और बाहर से ही बाबा को प्रणाम कर लौट गए। बाबा आम्रेश्वर धाम में पुजारी ही चारों पहर पूजा कर रहे है और श्रृंगार कर रहे है।। सोमवार की पूर्व संध्या पर होने वाले बाबा के श्रृंगार पूजन को भी मंदिर के पुजारी द्वारा ही संपन्न कराया गया। श्रृंगार पूजन में भी किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर जिला के विभिन्न प्रखंडों और गांव कस्बों में स्थित शिवालयों में महामारी पर आस्था भारी नजर आई। लोग आसपास के शिवालयों में जाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विधि विधान से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। शहर के पुरातन महादेव मंडा में भी अहले सुबह श्रद्धालु पहुंचे, और शारीरिक दूरी का पालन कर बाबा का जलाभिषेक किया। बाद में मंदिर को बंद कर दिया गया। इस दौरान जिले के शिवालयों में सुबह से ही हर-हर महादेव और ओम नम: शिवाय गूंजता रहा।

chat bot
आपका साथी