NTA AIAPGET 2021 Exam: कोरोना के कारण एनटीए ने एआइएपीजीईटी को किया स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोतर प्रवेश परीक्षा-2021 (एआएपीजीईटी) को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने सूचना जारी कर कहा है कि एआएपीजीईटी का आयोजन 7 जून 2021 को होना था। लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामले को देखते स्थगित करने के का निर्णय लिया गया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:16 PM (IST)
NTA AIAPGET 2021 Exam: कोरोना के कारण एनटीए ने एआइएपीजीईटी को किया स्थगित
NTA AIAPGET 2021 Exam: कोरोना के कारण एनटीए ने एआइएपीजीईटी को किया स्थगित। जागरण

रांची, जासं । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोतर प्रवेश परीक्षा-2021 (एआएपीजीईटी) को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने सूचना जारी कर कहा है कि एआएपीजीईटी का आयोजन 7 जून 2021 को होना था। लेकिन देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामले को देखते हुए एआएपीजीईटी-2021 को न्यूनतम तीन महीने के लिए स्थगित करने के का निर्णय लिया गया है। परीक्षा की संशोधित तिथि बाद में जारी की जाएगी।

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि की घोषणा भी बाद में की जाएगी। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा या रजिस्ट्रेशन संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट-डब्ल्यूडब्ल्यूडबल्यू.एनटीए.एसी. को देखते रहें। अभ्यर्थी 011-40759000 पर संपर्क भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि एआएपीजीईटी-2021 का आयोजन आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश के लिए किया गया है।

chat bot
आपका साथी