Jharkhand Electricity Smart Prepaid Meter: अब स्मार्ट प्री-पेड मीटर के साथ ही मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन, जानिए क्या होगा फायदा

बिजली निगम ने राजस्व वसूली में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट प्रीपेट मीटर के साथ कनेक्शन देने की तैयारी में है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 12:07 PM (IST)
Jharkhand Electricity Smart Prepaid Meter: अब स्मार्ट प्री-पेड मीटर के साथ ही मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन, जानिए क्या होगा फायदा
Jharkhand Electricity Smart Prepaid Meter: अब स्मार्ट प्री-पेड मीटर के साथ ही मिलेगा बिजली का नया कनेक्शन, जानिए क्या होगा फायदा

रांची (राज्य ब्यूरो) । राजस्व वसूली में आ रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए बिजली वितरण निगम का जोर सुधारात्मक उपायों पर है। इसके लिए बिजली निगम अब केवल स्मार्ट प्री-पेड मीटर के साथ ही नया कनेक्शन लगाया जा सकेगा। इसके लिए आवेदक को बिजली वितरण कंपनी की ओर से सूचीबद्ध एजेंसियों के मार्फत मीटर खरीदकर लगाना होगा। या बिजली वितरण कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी (राइट्स ऑफ कंज्यूमर) रूल्स 2020 के ड्राफ्ट में इस बाबत झारखंड बिजली वितरण निगम से सुझाव मांगा गया है। नए नियम में पादर्शिता पर जोर है। बिजली वितरण कंपनी को मीटरों और इससे जुड़े उपकरणों की सूची जारी करनी होगी। स्मार्ट मीटर की रीडिंग रिमोट कंट्रोल से भी ली जा सकेगी।

महीने में एक दफा मीटर की रीडिंग अनिवार्य होगा। बिजली खपत से संबंधित डाटा मोबाइल एप या एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे। अपने कनेक्शन पर ससमय खपत को उपभोक्ता खुद भी जांच सकेंगे। मुख्य अभियंता (वाणिज्य) ऋषिनंदन के मुताबिक ड्राफ्ट में यह प्रावधान भी रखा गया है कि यदि किसी कारण से मीटर की रीडिंग निर्धारित समय पर नहीं की जा सकी तो उपभोक्ता मीटर की रीडिंग के साथ फोटो मेल कर सकेंगे। इसके लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर उपभोक्ता की गलती के कारण मीटर में खराबी आई तो उन्हें भरपाई करनी होगी। परिसर से बाहर लगाने पर मीटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी लाइसेंसी की होगी। खराब मीटर 24 घंटे से 72 घंटे में बदले जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी