ब्रेस्ट कैंसर में अब पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं, बिना हटाए ही कैंसर से जीत सकेंगे जंग : डा संजीत अग्रवाल

स्तन कैंसर में अब पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:00 PM (IST)
ब्रेस्ट कैंसर में अब पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं, बिना हटाए ही कैंसर से जीत सकेंगे जंग : डा संजीत अग्रवाल
ब्रेस्ट कैंसर में अब पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं, बिना हटाए ही कैंसर से जीत सकेंगे जंग : डा संजीत अग्रवाल

जासं, रांची :

स्तन कैंसर में अब पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं होगी। नई तकनीक से यह संभव हो पाया है, इसमें ब्रेस्ट ऑनकोप्लास्टी सर्जरी के माध्यम से पूरे ब्रेस्ट को बचाया जा सकता है। पहले स्तन कैंसर में पूरे ब्रेस्ट को निकाल दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा करना जरूरी नहीं है। यह बातें टाटा कैंसर अस्पताल कोलकाता के कैंसर विशेषज्ञ डा संजीत अग्रवाल ने शनिवार को आईएमए भवन में ब्रेस्ट कैंसर पर आयोजित सेमिनार पर कही। उन्होंने बताया कि समय के साथ तकनीक में बदलाव आया है और आधुनिकीकरण में यह अब संभव हो पाया है। झारखंड के संदर्भ में उन्होंने बताया कि यहां 70 प्रतिशत केस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे या अंतिम चरण में आने के बाद पता चलता है। इसे दूर करने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार ग्रामीण स्तर पर, स्कूलों व कॉलेजों में ब्रेस्ट कैंसर पर टॉक शो और जागरूकता अभियान चलाकर इसे कम कर सकती है। मालूम हो कि अक्तूबर माह ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसे लेकर आईएमए और रिची अस्पताल की ओर से ब्रेस्ट कैंसर पर शनिवार को देर शाम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोलकाता के ही डा दीपक दत्तकारा ने बताया कि अब कैंसर के लिए कई एडवांस दवाएं मौजूद है। जिसके इस्तमाल कर कैंसर का इलाज किया जा सकता है। इसमें आठ से नौ माह का समय लग जाता है। इसमें दवा के साथ-साथ किमियोथैरिपी और रेडियेशन भी जरूरत के हिसाब से मरीजों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एडवांस स्टेज में मरीज के बचने की उम्मीदें कम हो जाती है लेकिन अगर शुरुआत में इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है। उन्होंने यहां के डाक्टरों को बताया कि मरीजों की सही डाइगनोसिस व एडवांस दवाओं को डाक्टर प्रमुखता के साथ दें। इस मौके पर रिम्स से डा अनूप, डा रोहित, डा अभिषेक वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा उषा नाथ, डा आलाम अंसारी, डा स्वेताम कुमार सहित अन्य डाक्टरों ने भी मौजूदा कैंसर के इलाज पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी