Jharkhand: हेमंत सरकार ने खर्च सीमा की पाबंदी हटाई, अब किसी स्‍कीम में 100% राशि खर्च कर सकेंगे

Jharkhand Government राज्य सरकार ने किसी भी योजना में अधिकतम 75 फीसद राशि खर्च करने की सीमा को अब समाप्त कर दिया है। विभिन्न विभाग योजनाओं की अधिकतम राशि का उपयोग कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने योजनाओं पर व्यय करने में कई पाबंदियां लगाई थीं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:03 PM (IST)
Jharkhand: हेमंत सरकार ने खर्च सीमा की पाबंदी हटाई, अब किसी स्‍कीम में 100% राशि खर्च कर सकेंगे
Jharkhand Government झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Government  राज्य सरकार ने किसी भी योजना में अधिकतम 75 फीसद राशि खर्च करने की सीमा को अब समाप्त कर दिया है। इस प्रकार विभिन्न विभाग योजनाओं की अधिकतम राशि का उपयोग कर सकेंगे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने योजनाओं पर व्यय करने में कई पाबंदियां लगाई थी जिसे धीरे-धीरे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

इसके पूर्व 4 दिसंबर 2020 को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर विभिन्न योजनाओं में खर्च की अधिकतम सीमा 75% निर्धारित करते हुए फरवरी महीने तक निर्देश को प्रभावी रहने की बात कही थी। वित्त विभाग ने पूर्व के इस आदेश को खारिज कर दिया है ताकि तमाम विभाग योजनागत व्यय को बढ़ाकर सौ फीसद तक राशि खर्च कर सकें। अवर सचिव अविनाश कुमार सिंह की ओर से सभी विभागों को यह पत्र जारी कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी