झारखंड हाई कोर्ट में अब 2 नवंबर से फिजिकली और ऑनलाइन दोनों तरह से होगी सुनवाई

Jharkhand High Court हाई काेर्ट से जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर अधिवक्ता नई याचिका दाखिल करते हैं तो उसमें यह स्पष्ट मेंशन करना होगा कि वे फिजिकली सुनवाई चाहते हैं या फिर ऑनलाइन सुनवाई चाहते हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:23 AM (IST)
झारखंड हाई कोर्ट में अब 2 नवंबर से फिजिकली और ऑनलाइन दोनों तरह से होगी सुनवाई
यह सुविधा 2 नवंबर से शुरू करने की बात कही गई है।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड हाई कोर्ट अब फिजिकली और ऑनलाइन दोनों तरह से सुनवाई करेगा। इसको लेकर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से नोटिस जारी कर दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि अगर अधिवक्ता नई याचिका दाखिल करते हैं तो उसमें यह स्पष्ट मेंशन करना होगा कि वे फिजिकली सुनवाई चाहते हैं या फिर ऑनलाइन सुनवाई चाहते हैं।

जहां तक लंबित मामलों की बात है तो उसके लिए कहा गया है कि अगर अधिवक्ता इन मामलों में फिजिकली सुनवाई के लिए तैयार है तो मेनशन स्लिप के साथ उन्हें दूसरे पक्ष का कंसेंट भी लेना जरूरी होगा और उसके बाद मेनशन स्लिप के साथ उसे हाई कोर्ट को मेल करना होगा अदालत ने यह सुविधा 2 नवंबर से शुरू करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: लालू यादव की सेहत फिर बिगड़ी, क्रिएटिनिन बढ़ा; दोबारा लिया जाएगा सैंपल

chat bot
आपका साथी