E Pass News: झारखंड से दूसरे राज्‍य जाने को नहीं मिलेगा पास, राज्‍य में सिर्फ आने की व्‍यवस्‍था

Jharkhand E Pass News. जिस राज्य में जाना है वहीं से पास लें। झारखंड से पास नहीं मिलेगा। दिशानिर्देश पढ़कर ही कहीं जाने का निर्णय लें। झारखंड में सिर्फ इंट्री पास की व्यवस्था है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 05:08 AM (IST)
E Pass News: झारखंड से दूसरे राज्‍य जाने को नहीं मिलेगा पास, राज्‍य में सिर्फ आने की व्‍यवस्‍था
E Pass News: झारखंड से दूसरे राज्‍य जाने को नहीं मिलेगा पास, राज्‍य में सिर्फ आने की व्‍यवस्‍था

रांची, राज्य ब्यूरो। E Pass News राज्य में ई-पास सिस्टम से आम जनता ऊहापोह में है और दूसरे राज्य में जरूरी काम से जाने के लिए भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि झारखंड से जाने के लिए पास नहीं बन रहा है, सिर्फ यहां आने के लिए पास देने का प्रावधान है। अगर आपको दूसरे राज्य में जाना है तो वहां के दिशानिर्देशों का अध्ययन करने के बाद ही यात्रा का प्लान करें।

जानकारी के अनुसार बिहार में बस परिचालन बंद है। निजी वाहन से भी सिर्फ वही लोग आना-जाना कर सकेंगे, जिनके लिए आना-जाना बहुत ही जरूरी है। उन्हें अपनी पहचान भी बतानी होगी। ऐसी स्थिति में बिहार में प्रवेश के लिए जो नियम व शर्त बिहार सरकार का है, उसका पालन करना होगा।

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राज्य अपने प्रदेश की विधि-व्यवस्था के अनुसार निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं। उनके यहां कौन कैसे जाएंगे, यह निर्णय वे लेंगे। ऐसी स्थिति में बिहार, ओडिशा, बंगाल आदि राज्यों में जाने के पहले वहां के नियम व शर्तों को जानने के बाद ही आने-जाने पर विचार करें। झारखंड सरकार दूसरे राज्यों के लिए पास निर्गत नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: रूठी पत्‍नी को मनाने ससुराल पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्‍या Palamu News

chat bot
आपका साथी