Jharkhand COVID Test: 12 हजार सैंपलों की जांच में नहीं मिला कोई संक्रमित, 13 दिनों से कोरोना मुक्त है खूंटी जिला

Jharkhand COVID Test 15 अक्टूबर से खूंटी जिले में एक भी सक्रिय संक्रमित नहीं मिला है। दुर्गोत्सव के दौरान जिले में पांच सक्रिय संक्रमित थे जो 20 अक्टूबर तक स्वस्थ हुए। 20 अक्टूबर से जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 02:01 PM (IST)
Jharkhand COVID Test: 12 हजार सैंपलों की जांच में नहीं मिला कोई संक्रमित, 13 दिनों से कोरोना मुक्त है खूंटी जिला
खूंटी में दुर्गा पूजा के बाद 12354 सैंपलों की जांच में कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

खूंटी, जासं।  दुर्गा पूजा के बाद जिले में 12 हजार 354 सैंपलों की जांच में कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। दुर्गोत्सव के दौरान 14 अक्टूबर को जिले में अंतिम बार एक सक्रिय संक्रमित मिला था। इसके बाद 15 अक्टूबर से जिले में एक भी सक्रिय संक्रमित नहीं मिला है। दुर्गोत्सव के दौरान जिले में पांच सक्रिय संक्रमित थे, जो 20 अक्टूबर तक स्वस्थ हुए। 20 अक्टूबर से जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है। ऐसा लोगों की सजगता और प्रशासन के सक्रियता के कारण हो सका है।

दुर्गोत्सव के दौरान यह कयास लगाया जा रहा था कि पंडाल घुमने के दौरान लोगों की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। संक्रमण नहीं बढ़े इसके लिए सरकार और पुलिस-प्रशासन के स्तर पर व्यापक तैयारी की गई थी। दुर्गोत्सव के बाद अब अन्य पर्व-त्योहार आ रहे हैं। दीपावली, काली पूजा, सोहराय, गोवर्धन पूजा, छठ आदि मनाने के दौरान लोगों को व्यापक रूप से सावधानी बरतनी होगी। सावधानी पूर्वक पर्व-त्योहार मनाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा और खूंटी जिला कोरोना वायरस की चपेट से मुक्त रहेगा।

2259 सैंपलों की जांच पेंडिंग

जिले में 15 अक्टूबर को 635 सैंपलों की जांच की गई थी। वहीं 16 को 552, 17 को 758, 18 को 980, 19 को 1122, 20 को 455, 21 को 1879, 22 को 1746, 23 को 1661, 24 को 617, 25 को 855, 26 को 554 और 27 अक्टूबर को कुल 1175 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। जिला में अब तक चार लाख तीन हजार 572 सैंपल लिया गया है। वहीं चार लाख एक हजार 313 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें तीन लाख 83 हजार 533 सैंपलों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। फिलहाल जिले में 2259 सैंपलों की जांच पेंडिंग है। ऐसे में आने वाले पर्व-त्योहारों में जरा सी लापरवाही जिले काे फिर से वायरस की चपेट में ला सकता है। लोगों को आगे भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

वायरस की चपेट में आ चुके 7820 लोग

खूंटी जिले में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में कुल 7820 लोग आ चुके हैं। इनमें 4877 पुरुष व 2943 महिला शामिल है। वहीं 7724 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए। इनमें 4803 पुरुष व 2921 महिला शामिल है। खूंटी जिले में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 96 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें 74 पुरुष व 22 महिला शामिल है।

chat bot
आपका साथी