रेडियो खांची में शुरू हुआ ऊंची उड़ान का प्रसारण

रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम पर नए कार्यक्रम की शुरुआत हुई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST)
रेडियो खांची में शुरू हुआ ऊंची उड़ान का प्रसारण
रेडियो खांची में शुरू हुआ ऊंची उड़ान का प्रसारण

जागरण संवाददाता, रांची : रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची 90.4 एफएम के फैलोशिप प्रोग्राम 'ऊंची उड़ान' जो कि लैंगिक समानता पर आधारित है, का उद्घाटन सोमवार को कुलपति प्रोफेसर डा. कामिनी कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत आठ एपिसोड तैयार किए गए हैं, जिसका प्रसारण शुरू हो गया। इस फेलोशिप के अंतर्गत एपिसोड का उद्देश्य यूनेस्को के एसडीजी पांच लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करना है। इस रेडियो प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले एपिसोड्स किलकारी, रुगड़ा धुस्का, चलो पढ़ें, अगड़म बगड़म (डायन बिसाही), अंधी दुनिया (मानव तस्करी), गड़बड़ झाला (बाल विवाह और दहेज प्रथा), थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे और ऊंची उड़ान के तहत महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया गया है। इन कार्यक्रमों का निर्माण रेडियो ड्रामा के तौर पर किया गया है । पूरे भारत मे मात्र पांच कम्युनिटी रेडियो को ही इस कार्यक्रम के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस उद्घाटन में रांची विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी देव आशीष गोस्वामी कुलसचिव डा. मुकुल चंद्र मेहता, डीएसडब्ल्यू डा. राजकुमार शर्मा, सीसीडीसी डा. राजेश कुमार, उप कुलसचिव डाक्टर प्रीतम कुमार , सहायक कुलसचिव डा. राजीव कुमार सिंह, कुमार संभव प्रोग्रामिग हेड, प्रदीप कुमार प्रोडक्शन हेड रेडियो खांची उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद कुलपति डा. कामिनी कुमार ने रेडियो खांची के इस कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि यह बेहद •ारूरी है की हमारे समाज मे महिलाओं के अधिकारों के प्रति सब को जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डा आनंद कुमार ठाकुर ने किया।

chat bot
आपका साथी