झारखंड में फिलहाल नहीं बनेंगे अस्‍पतालों के नए भवन, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगाई रोक

Jharkhand CM Hemant Soren अब राज्‍य में मुख्यमंत्री की विशेष अनुमति से ही अस्पतालों के नए भवन बनेंगे। तत्काल कोई नया भवन स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया है। वर्षों से बन रहे या बनकर तैयार भवनों के बेकार पड़े रहने पर यह निर्णय लिया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:58 PM (IST)
झारखंड में फिलहाल नहीं बनेंगे अस्‍पतालों के नए भवन, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगाई रोक
मुख्‍यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में फिलहाल अस्पतालों के नए भवन नहीं बनेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कोई भवन स्वीकृत नहीं करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। पूर्व में बनकर तैयार लगभग 600 भवनों के चालू नहीं हो पाने तथा उसके बेकार पड़े रहने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है। अब नए अस्पताल भवनों का निर्माण विशिष्ट उपयोगिता के आधार पर ही होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी ने इसे लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं।

दरअसल, आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण बनकर तैयार लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री पूर्व में बनकर तैयार अस्पताल भवनों को पहले चालू कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकता के अनुरूप पद सृजन का कार्य तत्काल पूरा करने को कहा है। साथ ही पूर्व से स्वीकृत एवं निर्माणाधीन भवन निर्माण की योजनाओं को पूरा करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

शीघ्र चालू होंगे चाईबासा के आयुर्वेदिक व गिरिडीह के यूनानी मेडिकल कालेज

मुख्यमंत्री ने आयुष के अंतर्गत नए कालेजों के निर्माण की योजना को भी स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पूर्व से बनकर चाईबासा में तैयार आयुर्वेदिक कालेज, चाईबासा तथा यूनानी मेडिकल कालेज, गिरिडीह को शुरू करने के लिए 29 फरवरी तक विस्तृत कार्ययोजना सौंपने को कहा है। साथ ही दोनों मेडिकल कालेजों के संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई तीव्रता से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

इतने अस्पतालों के भवन बनकर हैं तैयार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 25

अनुमंडलीय अस्पताल : 02

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : 158

स्वास्थ्य उपकेंद्र :  394

chat bot
आपका साथी