Netarhat School Admission: नेतरहाट में दाखिले के लिए इस बार भी होगी एक ही परीक्षा, 20 तक करें आवेदन

Netarhat School Admission Jharkhand News नेतरहाट स्‍कूल में नामांकन के लिए 20 अक्टूबर तक आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन भरे जाएंगे। पांच दिसंबर को सभी प्रमंडल मुख्यालयों में प्रवेश परीक्षा होगी। विद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:14 PM (IST)
Netarhat School Admission: नेतरहाट में दाखिले के लिए इस बार भी होगी एक ही परीक्षा, 20 तक करें आवेदन
Netarhat School Admission, Jharkhand News नेतरहाट स्‍कूल में नामांकन के लिए 20 अक्टूबर तक आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

रांची, राज्य ब्यूरो। नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए इस बार भी एक ही परीक्षा होगी। नेतरहाट विद्यालय ने कक्षा छठी में नामांकन के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी, जो एक पाली (2:30 घंटे) में प्रमंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधा क्रमानुसार आरक्षण का पालन करते हुए अंतिम रूप से चयनित 100 छात्रों का नामांकन होगा।

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को झारखंड का मूल निवासी/स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। 01 अगस्त 2021 को उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को झारखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों का स्तर सामान्यतया पांचवीं कक्षा तक का होगा। आवेदन आनलाइन एवं आफलाइन दोनों रूप से जमा होंगे। विद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।

आफलाइन आवेदन हेतु आवेदन सभी दस्तावेज के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से विद्यालय के पते पर भेजे जाएंगे। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। प्रवेश परीक्षा पांच दिसंबर को सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में होगी। बताते चलें कि पहले प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होती थी। पिछले साल से एक ही प्रवेश परीक्षा हो रही है। प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं विषयनिष्ठ दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

कक्षा तीन के बच्चे भी एसजीएफआइ गेम्स में ले सकेंगे भाग

स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में अब कक्षा तीन के भी बच्चे भाग ले सकेंगे। एसजीएफआइ के महासचिव विजय सनातन द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में कक्षा तीन से बारह तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जारी बयान के अनुसार अंडर 11 आयुवर्ग में कक्षा तीन से छह तक के बच्चे (जन्मतिथि एक जनवरी 2011 से एक जनवरी 2014 के पहले) भाग ले सकेंगे।

इसी तरह अंडर 14 में कक्षा पांच से नौ तक के बच्चे (जन्मतिथि एक जनवरी 2008 से एक जनवरी 2012 के पहले), अंडर 17 में कक्षा छह से बारह (जन्मतिथि एक जनवरी 2005 से एक जनवरी 2011 के पहले) और अंडर 19 में कक्षा नौ से बारह तक के बच्चे (जन्मतिथि एक जनवरी 2003 से एक जनवरी 2008के पहले) भाग ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी