नेतरहाट विद्यालय : नोबा डे पर अलुमनी ने सुनाए संस्‍मरण, जी भरकर यादों को जिया

नेतरहाट स्‍कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने शुक्रवार को नोबा डे के मौके पर अपने स्‍कूली दिनाें को याद कर खूब हंसी-ठिठोली की।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:36 PM (IST)
नेतरहाट विद्यालय : नोबा डे पर अलुमनी ने सुनाए संस्‍मरण, जी भरकर यादों को जिया
नेतरहाट विद्यालय : नोबा डे पर अलुमनी ने सुनाए संस्‍मरण, जी भरकर यादों को जिया

रांची, जेएनएन। प्रकृति के गोद में बसे नेतरहाट विद्यालय, नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्र हंसी-खुशी से शुक्रवार को नोबा डे मना रहे हैं। इस क्रम में नेतरहाट ओल्‍ड ब्‍यॉज एसोसिएशन की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नेतरहाट स्‍कूल में भी करीब 40 पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश से अपने परिवार के साथ नोबा डे मनाने पहुंचे हैं।

अपने स्‍कूल के दिनों को याद करते हुए इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने पुराने दिनों को जी भरकर जिया। सबने बढ़-चढ़कर स्‍कूल से जुड़े अपने संस्‍मरण सुनाए। इससे पहले बीते दिन विद्यालय दिवस के अवसर पर पद्मश्री आशेक भगत बतौर मुख्‍य अतिथि स्‍थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। उन्‍होंने नेतरहाट विद्यालय काे झारखंड की शान के रूप में उदृत किया था। देर रात तक यहां छात्रों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्‍तुति की।

इधर रांची के मोरहाबादी मैदान में नोबा डे के मौके पर नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने एक पार्टी का आयोजन किया। जहां स्‍कूल के दिनों को याद करते हुए सबने विद्यालय की प्रतिष्‍ठा को और उंचा उठाने का संकल्‍प लिया।

chat bot
आपका साथी