कैंपस के अंदर में सेवा को लेकर छात्रों के अंदर संवेदना जागृत करना आज की जरूरत

आरोग्य भवन स्थित विकास भारती कैंपस में स्टूडेंट फार सेवा की प्रांतीय बैठक हुई l इस बैठक में पूरे झारखंड के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। उद्घाटन स्टूडेंट फार सेवा के अखिल भारतीय प्रमुख कमल नयन व एवं अभाविप प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:17 PM (IST)
कैंपस के अंदर में सेवा को लेकर छात्रों के अंदर संवेदना जागृत करना आज की जरूरत
आरोग्य भवन स्थित विकास भारती कैंपस में स्टूडेंट फार सेवा की प्रांतीय बैठक हुई l

रांची,जासं । आरोग्य भवन स्थित विकास भारती कैंपस में स्टूडेंट फार सेवा की प्रांतीय बैठक हुई l इस बैठक में पूरे झारखंड के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। बैठक का उद्घाटन स्टूडेंट फार सेवा के अखिल भारतीय प्रमुख कमल नयन व राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार एवं अभाविप झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य याज्ञवल्क्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमल नयन ने कहा कि स्वयं की प्रेरणा से समाज के अंदर में उत्पन्न परिस्थितियों एवं जागृत समस्या के आधार पर सेवा आज बहुत ही बड़ा कर्तव्य है। स्टूडेंट फार सेवा के माध्यम से राज्य के सभी कैंपस में सेवाव्रती युवाओं का निर्माण करना सेवार्थ विद्यार्थी का उद्देश्य है l उन्होंने कहा कि कैंपस के अंदर में सेवा को लेकर छात्रों के अंदर संवेदना जागृत करना और छोटी-छोटी सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सेवा की बड़ी श्रृंखला तैयार करना सेवारत विद्यार्थी का उद्देश्य है l उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर में आज सेवा कार्य की बहुत ही आवश्यकता है। कैंपस में पढ़ने वाले छात्र अपना समय निकाल कर कोई भी सेवा कार्य जैसे बुक बैंक, ब्लड डायरेक्टरी, परिषद की पाठशाला, सेल्फ स्टडी सेंटर आदि प्रोजेक्ट संचालित करने के लिए आगे आएं l

प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य ने कहा कि झारखंड के कैंपस के अंदर एक माडल के रूप में आसपास के एक कैंपस एक गांव को गोद लें एवं उसमें से तीन बिंदु के ऊपर काम करने का संकल्प लें l एसएफएस के माध्यम से शिक्षा, स्वस्थ्य और स्किल के ऊपर काम करेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम समस्याओं से छात्रों का प्रत्यक्ष लगाव हो जिसके कारण से लांग टर्म उनके मन में संवेदना के आधार पर सेवा करने की भावना जागृत हो l उन्होंने कहा कि सेवार्थ विद्यार्थी से गवर्नमेंट स्किल लिटरेसी के आधार पर गांव के अंदर सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचें इसका प्रयास कैंपस के छात्रों को करना चाहिए l

राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार ने राज्य के छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि आज गांव के अंदर में सेवा कार्य की एक बहुत बड़ी संभावना है l छात्र कैंपस से निकल अपने पढ़ाई में से थोड़ा समय निकाल सेवा कार्य के बारे में सोचें क्योंकि छोटे छोटे प्रयासों से ही परिवर्तन संभव है l

chat bot
आपका साथी