NCC Day 2021 : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में मनाया गया 73 वां एनसीसी दिवस

NCC Day 2021 डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय(Dr Shyama Prasad Mukherjee University) में 73 वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल एचके पाठक कमांडिंग अफसर 19 झारखंड बी एनसीसी(Jharkhand B NCC) रांची शामिल हुए।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:12 PM (IST)
NCC Day 2021 : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में मनाया गया 73 वां एनसीसी दिवस
NCC Day 2021 : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में मनाया गया 73 वां एनसीसी दिवस

रांची जासं। NCC Day 2021: डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय(Dr Shyama Prasad Mukherjee University) में 73 वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल एचके पाठक, कमांडिंग अफसर 19 झारखंड बी एनसीसी(Jharkhand B NCC) रांची शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि डा डीएसपीएम विवि के छात्र संकायाध्यक्ष डा एके महतो, कुलसचिव डा नमिता सिंह, कुलानुशासक डा दिनेश तिर्की, सूबेदार मेजर जरनैल सिंह मौजूद रहे।

19 झारखंड बी एनसीसी रांची के पीआई स्टाफ को भी किया गया सम्मानित:

मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में एक अच्छे नागरिक बनने एवं एनसीसी(NCC) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 कैडेट्स को सम्मानित किया गया। विवि की ओर से 19 झारखंड बी एनसीसी रांची के पीआई स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।

देश के चारों कोने की दिखाई गई झलक:

बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत विवि के सभागार में दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से हुई। कैडेट्स के द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें देश के चारों कोने की झलक दिखाई गई। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान के द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी