शिथिल पड़ी नक्सलियों व उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई

रांची दहशत कायम कर लेवी-रंगदारी वसूलकर अकूत संपत्ति बनाने वाले नक्सलियों व उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई बंद है। विधानसभा चुनाव-2019 की घोषणा के बाद से ही बंद पड़ी नक्सलियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई अब तक बंद है। नई सरकार बनने के बाद भी इसपर काम नहीं हुआ। अब कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देकर इससे संबंधित कार्य ठप पड़े हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 04:05 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:13 AM (IST)
शिथिल पड़ी नक्सलियों व उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई
शिथिल पड़ी नक्सलियों व उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई

रांची : दहशत कायम कर लेवी-रंगदारी वसूलकर अकूत संपत्ति बनाने वाले नक्सलियों व उग्रवादियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई बंद है। विधानसभा चुनाव-2019 की घोषणा के बाद से ही बंद पड़ी नक्सलियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई अब तक बंद है। नई सरकार बनने के बाद भी इसपर काम नहीं हुआ। अब कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देकर इससे संबंधित कार्य ठप पड़े हुए हैं।

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि नक्सलियों की संपत्ति जब्ती नहीं करने संबंधित कोई निर्देश सरकार के स्तर पर नहीं है। पहले विधानसभा चुनाव की व्यस्तता और अब कोरोना के प्रकोप के चलते यह कार्य ठप पड़ा है। शीघ्र ही फरार वांछित नक्सलियों-उग्रवादियों की संपत्ति का पता लगाया जाएगा और उसकी जब्ती की कार्रवाई होगी।

झारखंड पुलिस ने अब तक 35 नक्सलियों-उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की है। यह जब्ती दिसंबर 2016 से अगस्त 2019 तक के बीच हुई है। राज्य में अब भी 194 फरार नक्सली हैं, जिनपर इनाम घोषित है। इन नक्सलियों की लेवी-रंगदारी से बनाई गई संपत्ति की जानकारी जुटाकर उसकी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गत वर्ष सितंबर महीने में सभी जिलों को 46 नक्सलियों की संपत्ति का पता लगाने के लिए दिशा-निर्देश भी पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया था। फिलहाल, यह ठंडे बस्ते में है।

---------------

इनकी इतनी संपत्ति हुई जब्त :

- सीपीआइ माओवादी : इस संगठन के 15 नक्सलियों की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें एक रिजनल कमांडर, एक जोनल कमांडर, पांच सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व पांच सदस्य शामिल हैं। ढाई साल में इनकी 83.53 एकड़ भूमि जिसकी कीमत 73 लाख 62 हजार 800 रुपये है, जब्त की गई है। इतना ही नहीं, इनके आठ भवन भी जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़, 96 लाख 19 हजार 443 रुपये है। कुल 473.9 ग्राम सोना, 56 लाख 71 हजार 316 रुपये नकदी व छह लाख की गाड़ी भी जब्त की जा चुकी है।

- पीएलएफआइ : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के चार उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें एक जोनल कमांडर, दो सब जोनल कमांडर व एक सदस्य शामिल है। इनकी 2.15 एकड़ भूमि, दो भवन जिसकी कीमत चार लाख 36 हजार रुपये है, आठ गाड़ियां व एक लाख 73 हजार 893 रुपये जब्त किए गए हैं।

- टीएसपीसी : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के 16 उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें चार रिजनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, तीन जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व सात सदस्यों की संपत्ति शामिल है। इनकी 123 एकड़ भूमि, आठ बिल्डिंग जिसकी कीमत चार करोड़ 19 लाख 354 रुपये हैं, 26 वाहन व 41 लाख 14 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

-------------

chat bot
आपका साथी