MV Rao DGP Jharkhand का आदेश, Facebook-Twitter सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें SP

MV Rao DGP Jharkhand झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को सभी जिलों के एसएसपी-एसपी व रेंज डीआइजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की। उन्होंने आदेश दिया है कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और ऐसे लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई करें।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 04:42 AM (IST)
MV Rao DGP Jharkhand का आदेश, Facebook-Twitter सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें SP
MV Rao DGP Jharkhand झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव।

रांची, राज्य ब्यूरो। MV Rao DGP Jharkhand राज्य के प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को सभी जिलों के एसएसपी-एसपी व रेंज डीआइजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने सभी जिलों को यह आदेश दिया है कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और ऐसे लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने अवैध शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ व अवैध हथियार के विरूद्ध अभियान चलाने का भी आदेश दिया।

प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने यह भी कहा कि  अपराधियों का सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा साइबर अपराधियों के विरूद्ध दिए गए निर्देशों का अनुपालन और उसकी प्रगति की नियमित समीक्षा करें। डीजीपी ने राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने, थाना-पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने का भी आदेश दिया है।

डीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह, एडीजी सीआइडी अनिल पाल्टा, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, एडीजी विशेष शाखा मुरारी लाल मीणा, एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह, आइजी प्रोविजन सुमन गुप्ता, आइजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे, आइजी अभियान साकेत कुमार सिंह, आइजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा, डीआइजी कार्मिक ए. विजयालक्ष्मी व डीआइजी बजट अनूप बिरथरे आदि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिरकत की।

chat bot
आपका साथी