Positive India: खूंटी में मुस्लिम समाज ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Positive India खूंटी में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को पुलिस प्रशासन का अभिनंदन कर उनकी हौसला अफजाई की।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 01:36 PM (IST)
Positive India: खूंटी में मुस्लिम समाज ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
Positive India: खूंटी में मुस्लिम समाज ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

खूंटी, जासं। खूंटी में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को पुलिस प्रशासन का अभिनंदन कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए खूंटी जवानों को माला पहनाकर तथा उन्हें शॉल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया।

अभिनंदन करने वालों में आरिफ हुसैन ने कहा कि जिला पुलिस के सराहनीय प्रयास के कारण आज खूंटी जिला कोरोना जैसी महामारी से अछूता है। इसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ  पुलिस प्रशासन को जाता है।  पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता और मेहनत की वजह से पूरे खूंटी जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया। खूंटी प्रशासन पर हमें गर्व है। अभिनंदन करने वालों में मोहम्मद आरिफ हुसैन, वार्ड नंबर एक की पार्षद फरहीन शमा, साजिद अंसारी, तारिक अनवर, जावेद अंसारी एवं महफूज आलम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी